/newsnation/media/media_files/2026/01/11/gg-vs-dc-wpl-2026-2026-01-11-10-43-33.jpg)
WPL Photograph: (X)
GG vs DC WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 में आज का मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच कांटे का होने की उम्मीद है क्योंकि गुजरात की टीम यूपी वॉरियर्स को रोमांचक मैच में 10 रनों से हराकर आ रही है, जहां उसने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में जीत के साथ खाता खोला था. तो वहीं दिल्ली की टीम को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, जहां उसे 50 रनों से करारी हार मिली. आइए उससे पहले जानते हैं कि इस मैच में किन भारतीय खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं.
गुजरात जायंट्स की इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
गुजरात की टीम में भारत की स्टार पेसर रेणुका सिंह अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी. उनके नाम 23 मैचों में 13 विकेट दर्ज हैं. रेणुका ने पिछले मैच में टीम के लिए 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा भारत की अनकैप्ड बैटर अनुष्का शर्मा पर नजरें रहेंगी, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में 30 बॉल में 7 चौकों के साथ 44 रनों की पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल्स की इन खिलाड़ियों से होगी उम्मीद
दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ये सभी खिलाड़ी पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाईं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में शेफाली ने 8, जेमिमा 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. जबकि स्नेह 3 ओवर में 32 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया.
That is an INCREDIBLE take! 😲
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 10, 2026
🎥 17-year-old G Kamalini takes a special catch diving to her right 🫡
Updates ▶️ https://t.co/aVKBHVKp7c#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvDCpic.twitter.com/fbjAkVQoH8
GG vs DC की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात जायंट्स - सोफी डिवाइन, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर.
दिल्ली कैपिटल्स - शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेट कीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजन काप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदिनी शर्मा.
ये भी पढें : MI vs DC WPL 2026: मुंबई इंडियंस के लिए निकोला कैरी और अमेलिया केर का धमाल, दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us