तीसरे ODI से पहले महाकाल की शरण में पहुंचे हेड कोच गौतम गंभीर, भक्ति में लीन आए नजर

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भोलेनाथ की शरण में पहुंचे हैं.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भोलेनाथ की शरण में पहुंचे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Add a hIND vs NZ gautam gambhir visited Mahakaleshwar Temple for blessings attend bhasma aarti before third odieading - 2026-01-16T093750.022

IND vs NZ gautam gambhir visited Mahakaleshwar Temple for blessings attend bhasma aarti before third odi

Gautam Gambhir : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाने वाला है. रविवार को खेले जाने वाले इस मैच के लिए टीम इंदौर पहुंच चुकी है. तीसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भोलेनाथ की शरण में पहुंचे हैं. उन्होंने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और साथ ही सुबह-सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती भी सुनी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

Gautam Gambhir ने किए महाकालेश्वर के दर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और पूजनीय भस्म आरती में हिस्सा लिया. गंभीर का भस्म आरती के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह भक्ति-भाव में पूरी तरह लीन हैं.

गौतम गंभीर ने चांदी द्वार पर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया. पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के बाद नंदी हाल में पहुंचकर बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाया और हाथ जोड़ने के साथ ही ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए भी देखे गए.

गंभीर ने क्या कहा?

महाकाल के दर्शन के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पहली बार बाबा महाकाल के दरबार नहीं पहुंचे हैं. इससे पहले भी वह यहां आ चुके हैं. महाकाल के दर्शन करने के बाद गौतम गंभीर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि सब खुश रहें और देश आगे बढ़े और हम मजबूत बने.

उन्होंने फिर दर्शन करने के लिए महाकाल मंदिर आने की बात कही और  महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था की भी तारीफ की. गंभीर ने आगे कहा, मुझे बाबा महाकाल के अच्छे से दर्शन हुए हैं. मैं चाहूंगा कि बाबा महाकाल मुझे फिर से बुलाएं और मैं उनके दर्शन करने यहां आऊं.

इंदौर में खेला जाएगा तीसरा वनडे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. 3 मैचों वाली इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. यहां से जो टीम जीतेगी, वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी. इसलिए दोनों ही टीमें बेस्ट प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे? जहां होगा सीरीज विजेता का फैसला

ind-vs-nz gautam gambhir
Advertisment