गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने से क्यों रोका? वजह जानकर फैंस हो जाएंगे चिंतित

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जोर शोर से प्रैक्टिस कर रही है. बीते दिन ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया. इस दौरान उन्हें कोच गौतम गंभीर ने बीच में रोक दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जोर शोर से प्रैक्टिस कर रही है. बीते दिन ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया. इस दौरान उन्हें कोच गौतम गंभीर ने बीच में रोक दिया.

टीम इंडिया के खिलाड़ी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. शुभमन गिल इस भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. वहीं ऋषभ पंत टीम के नए उपकप्तान नियुक्त किए गए हैं. ऐसे में विकेटकीपर बैटर पर भी आगामी श्रृंखला में बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है. इसके लिए पंत काफी जोर शोर से प्रैक्टिस में जुट गए हैं. बीते दिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऋषभ को अभ्यास के बीच रोककर गुरु मंत्र दिए. 

Advertisment

गंभीर ने पंत को दिया गुरु मंत्र

गौतम गंभीर के कंधों पर इस समय बड़ी जिम्मेदारी हैं. इंग्लैंड दौरे पर उनसे उम्मीद होगी कि वह टीम इंडिया को सीरीज जिताए. हालांकि यह आसान काम नहीं रहने वाला है. इसके लिए पूरी टीम को बेहतर खेल दिखाना होगा.

गंभीर प्लेयर्स का मार्गदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बीते 8 जून को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हुई. जिसमें गौती ऋषभ पंत को नेट्स में बैटिंग करने से रोकते हैं. फिर 27 वर्षीय क्रिकेटर के साथ कुछ बातचीत करते हैं.  

ये भी पढ़ें: भगोड़े विजय माल्या ने किया बड़ा दावा, दुनिया में भारत का नाम रोशन करने के लिए उठाया था ये कदम

ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ का धमाकेदार कमबैक, मुंबई टी20 लीग में अपनी टीम के लिए बने मैच विनर, ताबड़तोड़ अंदाज में ठोके इतने रन

अभ्यास में चोटिल हुए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने बीते दिन नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की. उनकी बल्लेबाजी करते हुए तस्वीरें काफी वायरल भी हुईं. हालांकि अभ्यास के दौरान पंत चोटिल हो गए. एक गेंद आकर उनके बाएं हाथ पर जा लगी. जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए नजर आए.

टीम के फिजियो ने फौरन आकर पहले उनके हाथ पर आइस पैक लगाया. फिर उसी हाथ पर पट्टी भी बांधी. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद थोड़ी देर आराम किया. फिर उन्होंने दुबारा अपना अभ्यास जारी रखा. जिससे कहीं न कहीं पूरी टीम ने राहत की सांस ली होगी. गौरतलब है कि इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी का इंग्लैंड में जलवा, 19 गेंदों के भीतर चटकाए 6 विकेट, अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत

ये भी पढ़ें: 'मां तुझे सलाम', अपने 2 महीने के बच्चे को लेकर इंटरव्यू देने पहुंचीं इंग्लैंड की कैप्टन, सोशल मीडिया पर जमकर हुई सराहना

Team India ind-vs-eng Gautam Gambhir Rishabh Pant Rishabh Pant gautam gambhir
Advertisment