मुंबई टी20 लीग में बीते दिन एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. डीवाई पाटिल स्टेडियम में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स की टक्कर ट्रायंफ नाइट्स के साथ हुई. इस मुकाबले में मुंबई पैंथर्स नाइट्स को पटखनी देने में कामयाब रहे. उनके लिए कप्तान पृथ्वी शॉ ने लाजवाब बैटिंग की. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. शॉ की बदौलत पैंथर्स जीत की मंजिल तक पहुंचने में कामयाब रही.
पृथ्वी शॉ ने खेली धुआंधार पारी
पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2021 में खेला था. इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. एक समय उन्हें अगला सचिन बताया जा रहा था. हालांकि शॉ अनुशासन की कमी और प्रदर्शन में अनिरंतरता के चलते अधिक समय तक भारतीय टीम में बने नहीं रह पाए.
फिलहाल वह मुंबई टी20 लीग में अपनी चमक बिखेर रहे हैं. बीते 8 जून को नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 34 गेंदों पर 75 रन बनाए. जिसमें 12 चौके व 3 छक्के शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी का इंग्लैंड में जलवा, 19 गेंदों के भीतर चटकाए 6 विकेट, अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत
ऐसा रहा मैच का स्कोरकार्ड
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए कप्तान पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मध्यक्रम में हर्षल जाधव ने 30 बॉल पर 46 रन जड़े.
वहीं आखिर में राहुल सावंत भी 9 गेंदों पर 26 रन ठोकने में कामयाब रहे. इसके जवाब में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली ट्रायंफ नाइट्स 19.5 ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई. नॉर्थ मुंबई ने 38 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. उनके लिए प्रतीक मिश्रा ने 4 विकेट हासिल किए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: भगोड़े विजय माल्या ने किया बड़ा दावा, दुनिया में भारत का नाम रोशन करने के लिए उठाया था ये कदम