/newsnation/media/media_files/2025/12/07/gautam-gambhir-statment-after-winning-odi-series-2025-12-07-09-44-17.jpg)
gautam gambhir statment after winning odi series
Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया. इस सीरीज को जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे गौतम गंभीर ने मीडिया से बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने बिना नाम लिए एक आईपीएल ओनर पर निशाना साधा, जिन्होंने स्प्लिट कोचिंग की बात कही थी. गंभीर ने साफ तौर पर कह दिया कि उन्हें अपने दायरे में रहना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो आईपीएल ओनर कौन है और गंभीर ने उनके लिए क्या कुछ कहा?
क्या बोले गौतम गंभीर?
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर, जिस आईपीएल ओनर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के ओनर पार्थ जिंदल ही होंगे. चूंकि, उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठाए थे और रेड बॉल स्पेशलिस्ट कोच लाने की बात भी कही थी.
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, "कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने कुछ बातें कही हैं. एक आईपीएल मालिक ने भी अलग-अलग कोचिंग के बारे में लिखा था. उनके लिए अपने दायरे में रहना बहुत जरूरी है. अगर हम किसी के दायरे में नहीं जाते, तो उन्हें भी उसे बनाए रखना होगा."
Gautam Gambhir isn’t happy and how… pic.twitter.com/szRje7ViOj
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) December 6, 2025
पार्थ जिंदल ने किया था कोचिंग को लेकर लिए पोस्ट
आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के माध्यम से रेड बॉल क्रिकेट में स्पेशलिस्ट कोच को लाने की बात कही थी. उन्होंने ये मुद्दा तब उठाया, जब भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
तब पार्थ जिंदल ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि, "आस-पास भी नहीं, घर में क्या करारी हार! याद नहीं पड़ता कि घर पर हमारी टेस्ट टीम इतनी कमज़ोर हो. जब रेड बॉल स्पेशलिस्ट नहीं चुने जाते तो यही होता है. यह टीम रेड बॉल के फॉर्मेट में हमारी गहरी ताकत को कहीं से भी नहीं दर्शाती. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के लिए एक स्पेशलिस्ट रेड बॉल कोच लाने का समय आ गया है."
Not even close, what a complete thrashing at home! Don’t remember seeing our test side being so weak at home!!!This is what happens when red ball specialists are not picked. This team is nowhere near reflective of the deep strength we possess in the red ball format. Time for…
— Parth Jindal (@ParthJindal11) November 26, 2025
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: 'विराट कोहली और रोहित शर्मा...', सीरीज जीतने के बाद RO-KO के लिए क्या बोले हेड कोच गौतम गंभीर?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us