किस आईपीएल ओनर पर आया गौतम गंभीर को इतना गुस्सा, बोले- उन्हें अपनी हद में ही रहना चाहिए'

Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने एक आईपीएल ओनर को आड़े हाथ लिया और कहा कि उन्हें अपने दायरे में रहना चाहिए.

Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने एक आईपीएल ओनर को आड़े हाथ लिया और कहा कि उन्हें अपने दायरे में रहना चाहिए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gautam gambhir statment after winning odi series

gautam gambhir statment after winning odi series

Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया. इस सीरीज को जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे गौतम गंभीर ने मीडिया से बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने बिना नाम लिए एक आईपीएल ओनर पर निशाना साधा, जिन्होंने स्प्लिट कोचिंग की बात कही थी. गंभीर ने साफ तौर पर कह दिया कि उन्हें अपने दायरे में रहना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो आईपीएल ओनर कौन है और गंभीर ने उनके लिए क्या कुछ कहा?

Advertisment

क्या बोले गौतम गंभीर?

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर, जिस आईपीएल ओनर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के ओनर पार्थ जिंदल ही होंगे. चूंकि, उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठाए थे और रेड बॉल स्पेशलिस्ट कोच लाने की बात भी कही थी.

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, "कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने कुछ बातें कही हैं. एक आईपीएल मालिक ने भी अलग-अलग कोचिंग के बारे में लिखा था. उनके लिए अपने दायरे में रहना बहुत जरूरी है. अगर हम किसी के दायरे में नहीं जाते, तो उन्हें भी उसे बनाए रखना होगा."

पार्थ जिंदल ने किया था कोचिंग को लेकर लिए पोस्ट

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के माध्यम से रेड बॉल क्रिकेट में स्पेशलिस्ट कोच को लाने की बात कही थी. उन्होंने ये मुद्दा तब उठाया, जब भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

तब पार्थ जिंदल ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि, "आस-पास भी नहीं, घर में क्या करारी हार! याद नहीं पड़ता कि घर पर हमारी टेस्ट टीम इतनी कमज़ोर हो. जब रेड बॉल स्पेशलिस्ट नहीं चुने जाते तो यही होता है. यह टीम रेड बॉल के फॉर्मेट में हमारी गहरी ताकत को कहीं से भी नहीं दर्शाती. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के लिए एक स्पेशलिस्ट रेड बॉल कोच लाने का समय आ गया है."

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: 'विराट कोहली और रोहित शर्मा...', सीरीज जीतने के बाद RO-KO के लिए क्या बोले हेड कोच गौतम गंभीर?

gautam gambhir
Advertisment