/newsnation/media/media_files/2025/12/07/gautam-gambhir-2025-12-07-10-00-35.jpg)
GAUTAM GAMBHIR
Gautam Gambhir Post Match Presentation: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. सीनियर प्लेयर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे हेड कोच गौतम गंभीर ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की सराहना भी की, जिसके बाद से ही हर तरफ उनके बयान की चर्चा हो रही है.
Gautam Gambhir ने रो-को के लिए क्या कहा?
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर जब सवाल किए गए, तो उन्होंने दोनों की ही तारीफ की. जी हां, हेड कोच ने कहा, "विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और ड्रेसिंग रूम में उनका अनुभव जरूरी है. वे लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं. उम्मीद है कि वे ऐसा ही करते रहेंगे, जो टीम के लिए ODI में जरूरी होने वाला है."
आगे जब गंभीर से वर्ल्ड कप 2027 में सीनियर प्लेयर्स के फ्यूचर पर सवाल किया गया, तो गंभीर ने कहा, “सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है. वर्तमान में रहना जरूरी है और जो युवा खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं उन्हें अपने मौके का फायदा उठाना चाहिए.”
𝗪.𝗜.𝗡.𝗡.𝗘.𝗥.𝗦 🏆
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
Congratulations to #TeamIndia on clinching the 3⃣-match ODI series against South Africa by 2-1 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9nzlO#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/Lv1CM9z0bQ
ऋतुराज और यशस्वी की जमकर की तारीफ
साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड ने दूसरे वनडे में और यशस्वी जायसवाल ने तीसरे वनडे में शतक लगाया. इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों की हेड कोच गौतम गंभीर ने खूब सराहना की. कहीं न कहीं उन्होंने ये भी क्लीयर कर दिया है कि आगे भी इन दोनों खिलाड़ियों को मौके मिलने वाले हैं.
Gautam Gambhir ने कहा, "ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी जगह से हटकर बल्लेबाजी की, लेकिन वह क्वालिटी प्लेयर हैं. हम उन्हें इस सीरीज में मौका देना चाहते थे, क्योंकि इंडिया ए के लिए उनकी फॉर्म शानदार थी. उन्होंने प्रेशर में भी दोनों हाथों से उस मौके को भुनाया. ऐसा शतक बनाना वाकई उनकी क्वालिटी को दर्शाता है और यशस्वी भी, हमने देखा है कि उनमें कितनी क्वालिटी है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. अभी तो उनके करियर की शुरुआत है, खासकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में. उम्मीद है कि उनका और ऋतुराज का भविष्य बहुत बड़ा है."
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: "रोहित और मैं टीम के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते...', सीरीज जीतने के बाद बोले विराट कोहली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us