Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. जिसके बाद बीसीसीआई ने 58 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया था. खिलाड़ियों और हेड कोच गौतम गंभीर को 3-3 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं अन्य सपोर्ट स्टाफ को 50-50 लाख रुपये मिले.
इस पर पूर्व महान बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने कहा था कि क्या वह राहुल द्रविड़ की तरह ही 3 करोड़ रुपये ठुकराकर अन्य सपोर्ट स्टाफ की तरह 50 लाख रुपये लेने का निर्णय लेंगे. अब इस पर गंभीर ने एक इवेंट में जवाब दिया है. जहां वह भारतीय दिग्गज पर कटाक्ष करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दो घातक गेंदें, दो बल्लेबाज क्लीन बोल्ड, बुमराह का पुराना अंदाज फिर लौटा, GT के खिलाफ मचाया धमाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में हुआ भारी उलटफेर, विराट कोहली को पछाड़ टॉप-3 में पहुंचे ये तीन धुरंधर