IPL 2025: दो घातक गेंदें, दो बल्लेबाज क्लीन बोल्ड, बुमराह का पुराना अंदाज फिर लौटा, GT के खिलाफ मचाया धमाल

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान कहर बरपा दिया. यॉर्कर स्पेशलिस्ट का एक बार फिर वही पुराना अंदाज देखने को मिला.

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान कहर बरपा दिया. यॉर्कर स्पेशलिस्ट का एक बार फिर वही पुराना अंदाज देखने को मिला.

author-image
Raj Kiran
New Update
Two deadly balls two batsmen clean bowled Jasprit Bumrah created a stir against GT

IPL 2025: दो घातक गेंदें, दो बल्लेबाज क्लीन बोल्ड, बुमराह का पुराना अंदाज फिर लौटा, GT के खिलाफ मचाया धमाल Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में मैच नंबर-56 मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. वानखेड़े में खेले गए मुकाबले को गुजरात अपने नाम करने में कामयाब रही. यह मैच वर्षा से बाधित रहा. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखने लायक रही. चोट के बाद वापसी कर रहे 31 वर्षीय बॉलर अपने प्रचंड फॉर्म में नजर आए. उन्होंने गुजरात के दो बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया. 

Advertisment

बुमराह की घातक गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने से पहले इंजरी से रिकवर कर रहे थे. उन्होंने लोअर बैक इंजरी के चलते टूर्नामेंट के शुरुआत कई मुकाबले नहीं खेले थे. चोट से वापसी कर रहे ये तेज गेंदबाज पिछले कुछ मुकाबलों के दौरान लय में नहीं नजर आए. हालांकि गुजरात टाइंटस के विरुद्ध बीते दिन उनका वही कातिलाना अंदाज देखने को मिला. बुमराह ने 4 ओवर में महज 19 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया.

उन्होंने पहले शुभमन गिल और फिर शाहरुख खान को दो खतरनाक गेंदों पर क्लीन बोल्ड कर दिया. मुंबई के बॉलर की इकोनॉमी इस दौरान केवल 4.75 की रही. गुजरात के बल्लेबाज उनके खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में हुआ भारी उलटफेर, विराट कोहली को पछाड़ टॉप-3 में पहुंचे ये तीन धुरंधर

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसकी आठ पारियों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 16.46 का रहा है. बुमराह की इकोनॉमी इस सीजन बेहद लाजवाब रही है. राइट आर्म पेसर ने केवल 6.68 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. भले ही वह ज्यादा विकेट नहीं ले सके हैं, मगर उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है. 

इस दिन खेलेंगे अगला मैच 

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. रविवार 11 मई को इस मैच का आयोजन होगा. पंजाब का घरेलू मैदान धर्मशाला इसकी मेजबानी करेगा. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम एक जीत की दरकार है. ऐसे में पंजाब के खिलाफ एक बार फिर MI को जसप्रीत बुमराह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.  

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हम बहुत अच्छे दोस्त हैं', गंभीर ने विराट को लेकर कही ये बात, आईपीएल में हुए झगड़े पर दिया ये बयान

jasprit bumrah IPL 2025 ipl mumbai-indians indian premier league mi vs gt इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment