Advertisment

VIDEO: गौतम गंभीर ने विराट कोहली के लिए कहा कुछ ऐसा, वीडियो देखे बिना नहीं होगा यकीन

Gautam Gambhir On Virat Kohli : आपने गौतम गंभीर को मैदान पर विराट कोहली से भिड़ते तो 2 बार देखा है, मगर अब उन्होंने कोहली के लिए जो कहा है, वो आपको हैरान कर देगा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Gautam Gambhir On Virat Kohli

Gautam Gambhir On Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gautam Gambhir On Virat Kohli : पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और विराट कोहली को मैदान पर एक नहीं बल्कि 2 बार भिड़ते देखा गया है. पिछले आईपीएल सीजन में भी विराट और गंभीर के बीच जुबानी जंग हुई थी, जिसके लिए बीसीसीआई ने दोनों को सजा भी दी थी. दोनों के बीच 36 का आंकड़ा देखने को मिलता है. मगर, अब उन्होंने एक बयान में विराट को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

क्या बोले Gautam Gambhir?

सोशल मीडिया पर इस वक्त गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह विराट कोहली और अपने रिश्ते को लेकर कुछ ऐसा कह रहे हैं, जिसे सुनकर फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगा है. असल में, वीडियो में देखा जा सकता है कि जब गंभीर से पूछा जाता है, "विराट ने वनडे में अपनी जो 50वीं सेंचुरी लगाई थी, वो किस बॉलर के खिलाफ पूरी की थी?" इसके जवाब में गंभीर कहते हैं, "लॉकी फर्ग्यूसन." साथ ही गंभीर बोलते हैं, "ये आप बार-बार दिखाना कि मुझे सब याद रहता है. लड़ाई मेरी सिर्फ मैदान पर है." ये आखिर में जो उन्होंने कहा, लड़ाई मेरी सिर्फ मैदान पर है... इसने फैंस को हैरान कर दिया.

ये भी पढ़ें : किस क्लास तक पढ़ें हैं MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या? सच जानकर चौक जाएंगे आप

कब-कब मैदान पर भिड़े हैं गंभीर-विराट

IPL 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हुई थी. ये बहस इतनी बढ़ गई थी कि साथी खिलाड़ियों को बीच में आकर दोनों को अलग करना पड़ा था. इसके 10 बाद IPL 2023 में एक बार फिर विराट और गंभीर के बीच मैदान पर गर्मागर्मी देखने को मिली थी. जहां, देखा गया था कि विराट और लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच मैच के बीच कुछ बहस हुई थी. मगर, मैच खत्म होने के बाद LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)विराट से भिड़ गए थे. इस पूरे मामले को बीसीसीआई ने सीरियस लिया था और मैच 100% फीस का जुर्माना लगाया था. 

ये भी पढ़ें : IPL Most Runs : आईपीएल इतिहास में किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे अधिक रन? टॉप-5 में सिर्फ एक विदेशी

Source : Sports Desk

gautam gambhir Virat Kohli and Gautam Gambhir fight Gautam Gambhir viral video विराट कोहली और गौतम गंभीर Gautam Gambhir news virat kohli news virat and gautam fight video virat vs gambhir fight video विराट कोहली
Advertisment
Advertisment
Advertisment