Advertisment

किस क्लास तक पढ़ें हैं MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या? सच जानकर चौक जाएंगे आप

Hardik Pandya Education : क्या आप जानते हैं हार्दिक पांड्या ने किस क्लास तक पढ़ाई की है? यकीन मानिए सच जानकर आप हैरान रह जाएंगे...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Hardik Pandya Education

Hardik Pandya Education( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Hardik Pandya Education : पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब... आपने ये लाइन तो कई बार सुनी होगी और कभी ना कभी आपके पेरेंट्स ने भी आपको इस कहावत से रूबरू कराया होगा. वैसे तो दुनिया में कई उदाहरण हैं, मगर आज हम आपको मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या की एज्युकेशन के बारे में बताने वाले हैं. जिसे पढ़कर आपको यकीन हो जाएगा कि अगर आप पढ़ाई में अच्छे नहीं भी हैं, तो भी आप अपने करियर को किसी दूसरे क्षेत्र में बना सकते हैं और वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं, जो आप चाहते हैं...

कितना पढ़े हैं Hardik Pandya?

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान चुना है. फ्रेंचाइजी ने 5 बार ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है. अब IPL 2024 में रोहित, हार्दिक की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. वैसे तो हार्दिक अपनी गेम और लग्जरी लाइफ के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि चमक-धमक वाली जिंदगी जीने वाले हार्दिक पांड्या किस क्लास तक पढ़े हैं? 

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या कभी कॉलेज नहीं गए बल्कि उन्होंने तो 12वीं भी नहीं की. जी हां, हार्दिक ने 9वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है. 9वीं क्लास में फेल होने के  बाद उन्होंने अपने परिवार से कह दिया था कि वह अब अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर ही लगाना चाहते हैं. परिवार ने भी साथ दिया और आज आप देख ही सकते हैं हार्दिक किस मुकाम पर हैं. 

लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं हार्दिक

हार्दिक पांड्या का क्रिकेटर बनने का सफर काफी संघर्षभरा रहा. मगर, आज वह उस मुकाम पर है, जहां पहुंचने का उन्होंने कभी ख्वाब देखा होगा. वह भारतीय टीम के फ्यूचर कैप्टन माने जाते हैं और अब तो मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें वापस लाकर टीम की कमान सौंप दी है. हार्दिक की लाइफस्टाइल की बात करें, तो वह काफी फैशनेबल हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनकी वॉच से लेकर शूज तक हर चीज काफी महंगी होती है. कुछ वक्त पहले उन्होंने एक घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत मीडिया द्वारा 10 करोड़ बताई गई थी. इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पांड्या को महंगी और लग्जरी चीजें काफी पसंद हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya Net Worth : अरबों के मालिक हैं हार्दिक, करोड़ों की घड़ियों - कारों का है कलेक्शन

Source : Sports Desk

Hardik Pandya Education details hardik pandya kis class tak padhe hain ipl 2024 news ipl-news-in-hindi ipl-updates Hardik Pandya Education ipl 2024 updates ipl hardik pandya
Advertisment
Advertisment
Advertisment