गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- इन्‍हें कयामत तक कश्‍मीर नहीं मिलने वाला

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने कश्‍मीर को लेकर जो विवादित ट्वीट किया था, उस पर भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और पूर्व सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
gambhir afridi

गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gautam Gambhir vs Shahid Afridi : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कश्‍मीर को लेकर जो विवादित ट्वीट किया था, उस पर भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और पूर्व सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने करारा जवाब दिया है. गौतम गंभीर ने ऐसा जवाब दिया कि उसे अगर शाहिद अफरीदी पढ़ेंगे तो उन्‍हें अपनी हैसियत याद आ जाएगी. साथ ही गौतम गंभीर ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कमर जावेद बाजवा को भी लपेटे में ले लिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः VIDEO : रोहित शर्मा और अनिल कुंबले ने भी लिया युवी का चैलेंज, देखें किसने क्‍या किया

शाहिद अफरीदी ने ट्विट करते हुए लिखा कि (Pak has 7 lakh force backed by 20 Cr ppl says 16 yr old man @SAfridiOfficial . Yet begging for Kashmir for 70 yrs. Jokers like Afridi, Imran & Bajwa can spew venom against India & PM @narendramodi ji to fool Pak ppl but won't get Kashmir till judgment day! Remember Bangladesh?) यानी गौतम गंभीर ने लिखा है कि 16 साल का के बुजुर्ग आदमी शाहिद अफरीदी. पाकिस्‍तान के पास सात लाख जवानों की सेना है, जिसके पीछे करीब 20 करोड़ की आबादी खड़ी है. इसके बाद भी वे 70 साल से कश्‍मीर की भीख मांग रहे हैं. शाहिद अफरीदी, इमरान खान और कमर जावेद बाजवा जैसे जोकर भारत और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. इनका मकसद पाकिस्‍तानी अवाम को मूर्ख बनाना है, इन्‍हें कयामत के दिन तक कश्‍मीर नहीं मिलने वाला. सबसे बड़ी बात बांग्‍लादेश को नहीं भूलना चाहिए.

यह भी पढ़ें ः Good News : आस्‍ट्रेलिया में 6 जून से खेला जाएगा T20 क्रिकेट, जानिए सारी डिटेल 

आपको बता दें कि इससे पहले शाहिद अफरीदी ने कश्‍मीर को लेकर विवादित ट्विट किया था. शाहिद अफरीदी ने लिखा था कि कश्‍मीरी लोगों की व्‍यथा को समझने के लिए किसी धार्मिक विश्‍वास की जरूरत नहीं है. सही दिल के साथ सही जगह इसे समझा जा सकता है. कश्मीर को बचाएं. लेकिन शाहिद अफरीदी को शायद पता नहीं है कि कश्‍मीर सुरक्षित हाथों में है, लेकिन पाकिस्‍तान की ओर से भेज गए आतंकी ही कश्‍मीर में आकर आतंक फैलते हैं. लेकिन भारतीय सेना उन्‍हें मुंहतोड़ जवाब देती है और उन्‍हें मार गिराती है. हां इतना जरूर है कि पाकिस्‍तान की ओर से जो कश्‍मीर हड़पा गया है, वह जरूर सुरक्षित हाथों में नहीं है, उसे भी भारत जल्‍द ही अपने पास ले आएगा और उसके बाद वहां के लोग भी पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगे.

Source : Sports Desk

Gautam Gambhir Reacts Shahid Afridi Gautam Gambhir attack
      
Advertisment