/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/07/gautam-gambhir-icc-44.jpg)
गौतम गंभीर( Photo Credit : फाइल फोटो)
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रविवार को बताया कि उनका कोरोना (Covid 19) का टेस्ट नेगेटिव आया है. गंभीर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है. शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं एक बार फिर से आप सभी से गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील करता हूं. सुरक्षित रहें.
Glad to share that my COVID test result is negative. Thank you for all the wishes. I again urge everyone to strictly follow guidelines. Stay safe.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 8, 2020
गौरतलब है कि शुक्रवार को गंभीर के परिवार का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाय गया था, जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आइसोलेशन में चले गए थे. भारतीय जनता पार्टी के सांसद गंभीर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. आइसोलेशन के कारण गंभीर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के चुनावों में वोट भी नहीं कर पाए थे. गंभीर के रिश्तेदार पवन गुलाटी डीडीसीए कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ''सचिन तेंदुलकर के समय भारत का बल्लेबाजी क्रम बेहतर था''
गंभीर ने 2018 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह 2007 विश्व टी-20 और 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 और 2011 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4,154, 5,238 और 932 रन बनाए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में वह अपनी कप्तानी में 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बना चुके हैं.
Source : IANS