Gautam gambhir birthday : KKR को आईपीएल खिताब जिताने वाले गंभीर का है जन्मदिन, जानें उनके खास रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर (Gautam gambhir) का आज जन्मदिन है. उनके प्रशंसक जन्मदिन पर उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
Gautam Gambhir 56565656

cricket( Photo Credit : News Nation)

आईपीएल (IPL 2021) में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) को मात दी और फाइनल में जगह बनाई तो कोलकाता को पहला आईपीएल खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर (Gautam gambhir) को भी लोग याद करने लगे. खास बात ये भी है कि आज (गुरुवार) गौतम गंभीर का जन्मदिन है. क्रिकेट में सफलता के झंडे गाडने वाले गौतम गंभीर अब राजनीति की पिच पर शानदार पारी खेल रहे हैं. जन्मदिन पर उनके प्रशंसक जन्मदिन पर उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. इस दिन उनकी सफलताओं को भी याद कर रहे हैं. 

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः IPL 2021 DC vs KKR: इन पांच गलतियों से हारी दिल्ली कैपिटल्स

242 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10324 रन बनाने वाले गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता दीपक गंभीर टैक्सटाइल का व्यवसाय में थे. मां सीमा गंभीर गृहणी हैं. उन्होंने दिल्ली की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू किया. साल 2003 में बंग्लादेश के खिलाफ उन्होंने वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया. वहीं, आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला. साल 2010 से 2011 के बीच उन्होंने छह इंटरनेशनल वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. इन सभी छह मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. 

गौतम गंभीर के करियर की खास बात ये रही कि 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप विजय औऱ साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप, दोनों में गंभीर भारतीय टीम के सदस्य थे और भारत को जिताने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. आईपीएल में भी उनका करियर शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर ने  साल 2012 और साल 2014 की IPL ट्रॉफी जीती थी. रनों की बात करें तो गौतम गंभीर ने 58 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले, जिसमें 4154 रन बनाए. वहीं, 147 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले, जिसमें 5238 रन बनाए. टी-20 मैचों की बात करें तो 37 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उन्होंने 932 रन बनाए.  

3 दिसंबर 2018 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से  संन्यास लेने के बाद गौतम ने राजनीति में कदम रखा. 22 मार्च 2019 को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह पूर्वी दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी बने और पहले ही चुनाव में सफलता हासिल की. 

HIGHLIGHTS

  • दो बार KKR को जिताया आईपीएल का खिताब
  • भारत को विश्व विजेता बनाने में भी रही बड़ी भूमिका
  • इस समय पूर्वी दिल्ली से हैं भाजपा के सांसद 
आईपीएल gautam gambhir गौतम गंभीर जन्मदिन Cricket News Gautam Gambhir news Gautam Gambhir birthday गौतम गंभीर ipl केकेआर
      
Advertisment