Gautam Gambhir: 'विराट और रोहित', BGT हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये क्या बोल गए गौतम गंभीर

Gautam Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस अटैंड करने पहुंचे. जहां, उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर के बारे में भी बात की.

author-image
Sonam Gupta
New Update
गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ये हार भारत को चुभने वाली है, क्योंकि 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया इस ट्रॉफी को हमसे जीतने में कामयाब हुआ. BGT हारने के बाद गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. 

Advertisment

रोहित-विराट के लिए क्या बोले Gautam Gambhir?

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए कुछ खास नहीं रही. दोनों ही बल्लेबाज टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में इन दोनों ही दिग्गजों के फ्यूचर को लेकर सवाल चल रहे हैं. हालांकि, हाल ही में रोहित शर्मा ने क्लीयर कर दिया था की वह रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. 

अब BGT हारने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट और रोहित को लेकर कहा, 'ये दोनों ही इतने सीनियर प्लेयर हैं. उनको यह बात अच्छे से पता होगा कि अब भी कितनी भूख उनके अंदर है. मैं विराट या रोहित तो क्या किसी भी खिलाड़ी के भविष्य को लेकर कुछ नहीं कह सकता. कोई भी खिलाड़ी अपने बारे में सबसे अच्छे तरीके से जानता है. मैं उम्मीद करता हूं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए वो सब कुछ करेंगे जो अब तक करते आए हैं.'

हमारा प्रदर्शन नहीं रहा अच्छा

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को स्वीकार किया की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कहा, 'सीरीज में हमारा परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा, लेकिन टीम के लिए कई चीजें पॉजिटिव रहीं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार खेल रहे युवा खिलाड़ियों ने खूब प्रभावित किया.'

युवाओं के प्रदर्शन को सराहा

भले ही टीम इंडिया को इस सीरीज में हार मिली हो, लेकिन यशस्वी जायसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीता. गौतम गंभीर ने युवाओं के प्रदर्शन को सराहा और कहा, 'सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट अनिवार्य होना चाहिए. इससे सिर्फ अच्छा अभ्यास नहीं मिलता बल्कि खिलाड़ियों का रिदम भी बना रहता है.'

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया ने BGT जीत ली तो क्या हुआ, सबसे बड़ा अवॉर्ड तो भारत को ही मिला

cricket news in hindi sports news in hindi gautam gambhir गौतम गंभीर भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment