न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच बनाए किए गए पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ल्यूक रोंची

ल्यूक रोंची पिछले दो साल से लगातार न्यूजीलैंड टीम के साथ काम कर रहे थे. वह 2019 विश्व कप में भी न्यूजीलैंड टीम के साथ थे.

ल्यूक रोंची पिछले दो साल से लगातार न्यूजीलैंड टीम के साथ काम कर रहे थे. वह 2019 विश्व कप में भी न्यूजीलैंड टीम के साथ थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
luke ronchi cricketaustralia

ल्यूक रोंची( Photo Credit : Cricket Australia)

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची (Luke Ronchi) को आगामी समर सीजन के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. उन्हें पीटर फुल्टन की जगह बल्लेबाजी कोच बनाया गया है, जिन्होंने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. रोंची ने अपने करियर में कुल चार टेस्ट, 85 वनडे और 33 टी-20 मैच खेले हैं और अब वह न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड और गेंदबाजी कोच शेन जर्गेन्सेन के साथ काम करेंगे जिन्हें दोबारा नियुक्त किया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को रौंदने के बाद आया शाहबाज नदीम का बड़ा बयान, बोले- मनोबल बढ़ेगा

रोंची पिछले दो साल से लगातार न्यूजीलैंड टीम के साथ काम कर रहे थे. वह 2019 विश्व कप में भी न्यूजीलैंड टीम के साथ थे. 39 साल के रोंची ने कहा, "मैं काफी खुश हूं. हाल ही में टीम के साथ जुड़कर मुझे काफी अच्छा लगा और फुल टॉइम मौका मिलने के बाद मुझे बेहद खुशी हो रही है."

ये भी पढ़ें- पूरी तरह से फिट हुए हिटमैन, तो क्या टीम इंडिया के साथ जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

उन्होंने कहा, "टीम के बल्लेबाजों के साथ लगातार काम करने का मुझे बेहतरीन मौका मिल रहा है. मेरे ऊपर यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. गैरी और अन्य सभी कोचों के साथ मिलकर हमें एक बेहतरीन रणनीति तैयार करनी होगी क्योंकि आगामी दिनों में चार टीमें न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली हैं और वे सभी अलग-अलग चुनौतियां पेश करेंगी."

ये भी पढ़ें- SRH vs MI: मुंबई इंडियंस को रौंदने के बाद डेविड वॉर्नर ने गेंदबाजों को दिया जीत का क्रेडिट

2017 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से वह क्रिकेट वेलिंग्टन के डेवलपमेंट प्रोग्राम का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाईटेड के प्लेयर और कोच भी रहे हैं. रोंची अगले दो सप्ताह में पुरुष टीम के साथ अपना काम शुरू कर देंगे.

Source : IANS

Sports News latest cricket news New Zealand Cricket Team Cricket News NEW ZEALAND New Zealand Batting Coach Luke Ronchi
Advertisment