New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/26/Uxii4FbkvDNDjR3pnJcm.jpg)
जब वर्ल्ड कप 2011 का सेमीफाइनल देखने स्टेडियम पहुंचे मनमोहन सिंह (Social Media)
Manmohan Singh Death: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज निधन हो गया है. आज यानी गुरुवार देर रात मनमोहन सिंह की अचानक से तबीयत खराब होने चलते उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट कराया था. जहां 92 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली. डॉक्टर मनमोहन सिंह 2004-2014 तक यानी 10 सालों तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनके कार्यकाल में भारत ने 3 आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया था. वहीं वो भारत और पाकिस्तान के वनडे वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल मैच देखने पहुंचे स्टेडियम पहुंचे थे.
भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइनल देखने स्टेडियम पहुंचे थे मनमोहन सिंह
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2011 का सेमीफाइनल मैच 30 मार्च, 2011 को खेला गया था. तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी भारत आए थे. इस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी के साथ सेमीफाइनल मैच देखने मोहाली के स्टेडियम देखने पहुंचे थे और मैदान में पैदल चलकर अभिवादन स्वीकार किया था. भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 29 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना.
मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भारत ने जीता 3 आईसीसी ट्रॉफी
मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भारत ने तीन आईसीसी खिताब को अपने नाम किया था. एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन जो 2007 में खेला गया उसे अपने नाम किया था. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2011 खिताब पर भारत ने कब्जा जमाया. इसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.मनमोहन सिंह का खेल में योगदान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: MI के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा RCB में विराट कोहली के साथ शतक लगाने वाला खिलाड़ी
Advertisment
World Cup 2011 semi Final
Manmohan Singh NEWS in hindi
Manmohan Singh NEWS
IND vs PAK
Manmohan Singh
Manmohan Singh Death