इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के घर पसरा मातम, कैंसर से जूझ रही पत्नी का हुआ निधन

Alec Stewart: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट की पत्नी लिन स्टीवर्ट का निधन हो गया है. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं.

Alec Stewart: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट की पत्नी लिन स्टीवर्ट का निधन हो गया है. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
former england player Alec Stewart wife Lynn Stewart dies of cancer

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के घर पसरा मातम, कैंसर से जूझ रही पत्नी का हुआ निधन

Alec Stewart wife Lynn Stewart dies of cancer: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट की पत्नी लिन स्टीवर्ट का निधन हो गया है. वे 12 साल से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी. लेकिन अब वे जिंदगी की जंग हार गई हैं. लिन का निधन एलेक स्टीवर्ट, उनके परिवार के लिए एक सदमे की तरह है. इससे उबरने में उन्हें वक्त लगेगा. 

कठिन समय में करें निजता का सम्मान

Advertisment

एलेक स्टीवर्ट लंबे समय तक सरे टीम से  बतौर खिलाड़ी और प्रशासक के रुप में जुड़े रहे हैं. उनकी पत्नी की निधन के बाद सरे टीम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है,   'सरे काउंटी क्रिकेट क्लब को एलेक स्टीवर्ट की पत्नी लिन स्टीवर्ट के निधन की खबर साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है.' क्लब के अध्यक्ष ओली स्लिपर ने कहा, 'सरे काउंटी क्रिकेट क्लब में सभी की हार्दिक संवेदनाएँ एलेक और पूरे स्टीवर्ट परिवार के साथ हैं. हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे, हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में उनकी निजता का सम्मान करें.'

पिछले साल ही सरे से हुए थे अलग

एलेक स्टीवर्ट लंबे समय तक बतौर क्रिकेटर और प्रशासक सरे से जुड़े रहे हैं. 1981 से लेकर 2003 तक वे बतौर खिलाड़ी टीम के साथ थे. 2013 में टीम के निदेशक बने. उनके नेतृत्व में सरे ने 2024 की काउंटी चैंपियनशिप जीती थी. लेकिन इसके बाद अपनी पत्नी की देखभाल के लिए उन्होंने सरे से छुट्टी ले ली थी. 

ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर

एलेक स्टीवर्ट इंग्लैंड के सफलतम विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उनका करियर 1989 से 2003 के बीच रहा. इस दौरान 133 टेस्ट की 235 पारी में 15 शतक और 45 अर्धशतक लगाते हुए 8463 रन बनाए हैं. वहीं 170 वनडे में 4 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 4677 रन उन्होंने बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें- Karun Nair: हिम्मत हार चुके थे करुण नायर, भारत के इस पूर्व क्रिकेटर ने दमदार वापसी में निभाई बड़ी भूमिका

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस अगर दे ओपनिंग का मौका तो अभिषेक शर्मा से भी खतरनाक साबित होगा ये खिलाड़ी, बन जाएगा MI का अगला सुपरस्टार

Lynn Stewart Alec Stewart wife dies of cancer Alec Stewart
Advertisment