Virat Kohli Test Retirement: टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कैप्टन और दिग्गज बैटर विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को इस फॉर्मैट से संन्यास ले लिया. पिछले कुछ समय से उनके रिटायरमेंट को लेकर रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा था. कोहली के अचानक टेस्ट को अलविदा कहने से कई सारे सवाल उठने लगे. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने एक मीडिया एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगा था कि वो इंग्लैंड सीरीज खेलकर जाएंगे. उन्होंने संन्यास लेकर सबको मायूस कर दिया." अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे मैचों में खेलते नजर आ सकते हैं ये विदेशी खिलाड़ी, WTC फाइनल का भी होंगे हिस्सा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जोश हेजलवुड के जाने के बाद RCB की प्लेइंग 11 को कौन करेगा मजबूत? इन 3 गेंदबाज पर रहेगी नजर