/newsnation/media/media_files/2025/06/25/ind-vs-eng-2025-06-25-11-52-47.jpg)
IND vs ENG: भारत की हार के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप पर उठे सवाल, पहले टेस्ट में छूटे 8 से भी ज्यादा कैच Photograph: (X)
IND vs ENG: बीते 24 जून को भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट की समाप्ति हुई. लीड्स में चल रहे मुकाबले को मेजबान टीम ने 5 विकेटों से अपने नाम कर लिया. वहीं टीम इंडिया ने पहले चार दिन दबदबा बनाने के बाद खेल के पांचवे दिन मैच गंवा दिया. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की खराब फील्डिंग इस हार के पीछे सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रही. जिसके बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप पर उंगलियां उठ रही हैं.
टी दिलीप पर उठ रहे हैं सवाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ में कुछ अहम बदलाव किए. इसके तहत फील्डिंग कोच टी दिलीप की छुट्टी कर दी गई. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा के अनुरोध के बाद उन्हें भारतीय टीम में बरकरार रखा गया. बोर्ड ने उन्हें एक साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया. बता दें कि वह 2021 से इस पद पर बने हुए हैं.
उनके मार्गदर्शन में इंडियन टीम की फील्डिंग का स्तर काफी बढ़ा है. जिसके पीछे दिलीप की मेहनत छुपी हुई है. वह 2023 विश्व कप के दौरान टीम में बेस्ट फील्डर को मेडल देने जैसी परंपरा लेकर आए. इंग्लैंड सीरीज के पहले मैच में भारत की खराब फील्डिंग के बाद लोग टी दिलीप के प्रयासों को कमतर बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि उन्होंने खिलाड़ियों से फील्डिंग का पर्याप्त अभ्यास नहीं करवाया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'साथ जीतते हैं साथ हारते हैं', हार के बाद गौतम गंभीर का ये बयान, जीत लेगा करोड़ों फैंस का दिल
कैच छोड़ना पड़ा भारत को महंगा
इंग्लैंड के विरुद्ध हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने दोनों पारियों को मिलाकर 8 से ज्यादा कैच छोड़े. जिसमें अकेले यशस्वी जायसवाल ने 4 कैच गिराए. पहली पारी में ओली पोप का 62 रन पर कैच छूटा. जिसके बाद उन्होंने 106 रन बनाए.
बेन डकेट जिन्होंने पहली पारी में 62 बनाए, रविंद्र जडेजा ने 15 के स्कोर पर उनका कैच टपकाया था. वहीं दूसरी पारी में यशस्वी ने 97 रनों पर डकेट का कैच गिरा दिया. जिसके बाद इंग्लिश बैटर ने 149 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
I got u..
— Ajay Selvn (@ajayselvk11) June 22, 2025
Fielding coach of India T. Dilip. Gambir quota!
Why he came back again, No use simply waste!#ENGvsIND#fielding#YashasviJaiswal#bumrahpic.twitter.com/fvFKTt0HUQ
What rubbish is this man Jaiswal. 3 catch drops in an innings. Fucking take him out of slips and put him at third man or fine leg. Bloody liability in fielding. Hope T. Dilip takes note and discuss with all those responsible.
— Diamond (@DiamondTheHeera) June 22, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ये बहुत चुभेगा', हार के बाद छलका ऋषभ पंत का दर्द, भारत के उपकप्तान ने कही ये बात