Advertisment

World Cup 2011 का भारत-श्रीलंका के बीच फाइनल मैच फिक्स था, आरोप से तूफान

श्रीलंका (Srilanka) के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अल्थगमागे ने आरोप लगाया है कि मुंबई में मेजबान भारत (India) और श्रीलंका के बीच खेला गया विश्व कप 2011 (World Cup 2011) का फाइनल मुकाबला फिक्स था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Final Fixed WC 2011

श्रीलंका के खेल मंत्री ने अपनी ही टीम पर लगाया फिक्सिंग का आरोप.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

श्रीलंका (Srilanka) के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अल्थगमागे ने आरोप लगाया है कि मुंबई में मेजबान भारत (India) और श्रीलंका के बीच खेला गया विश्व कप 2011 (World Cup 2011) का फाइनल मुकाबला फिक्स था. मंत्री के इस दावे के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) और पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने उनसे सबूत पेश करने को कहा है. दो अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए फाइनल मुकाबले को भारतीय टीम ने छह विकेट से जीता था. श्रीलंका को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ेंः कर्ज से पूरी तरह मुक्त हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिर्फ 58 दिन में जुटा लिए 1,68,818 करोड़ रुपये

खेल मंत्री अपने बयान पर अड़े
इस मैच में शतक जड़ने वाले जयवर्धने ने इस आरोप को बकवास करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'क्या चुनाव होने वाले हैं? ऐसा लग रहा है कि सर्कस शुरू हो गया है. नाम और सबूत?' अल्थगमागे ने कहा, '2011 में खेला गया विश्व कप फाइनल फिक्स था. मैं अपने बयान पर कायम हूं. यह उस समय हुआ था जब मैं खेल मंत्री था. अपने देश की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए और अधिक खुलासे नहीं करना चाहता हूं. भारत के खिलाफ उस मैच को हम जीत सकते था.'

यह भी पढ़ेंः 'चीनी सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र को कब्जाने के इरादे से ही झड़प शुरू की थी'

संगकारा ने की तह तक पहुंचने की मांग
उन्होंने कहा, 'मैं अपने बयान की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और बहस के लिए तैयार हूं. मैं इसमें खिलाड़ियों को शामिल नहीं करूंगा लेकिन कुछ समूह जरूर इस मैच को फिक्स करने में शामिल थे.' 2011 विश्व कप फाइनल में संगकारा टीम के कप्तान थे. उन्होंने कहा कि इस आरोप की तह तक पहुंचना सबसे अच्छी बात होगी. संगकारा ने कहा, 'तब किसी को भी अटकलें लगाने की जरूरत नहीं होगी और वे इसकी तह तक जा सकते हैं. यही कार्रवाई का सबसे विवेकपूर्ण तरीका होना चाहिए.'

HIGHLIGHTS

  • श्रीलंका के भूतपूर्व खेल मंत्री का सनसनीखेज आरोप.
  • भारत-श्रीलंका का विश्वकप फाइनल मैच फिक्स था.
  • संगकारा और जयवर्धने ने बताया निरी बकवास.
India VS Sri Lanka Kumar Sangkkara World Cup 2011 2011 World Cup Final fixing
Advertisment
Advertisment
Advertisment