कर्ज से पूरी तरह मुक्त हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), सिर्फ 58 दिन में जुटा लिए 1,68,818 करोड़ रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की ओर से जारी बयान के मुताबिक 31 मार्च 2020 तक कंपनी के ऊपर कुल 1,61,035 करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन अब कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त (Net Debt Free) हो चुकी है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की ओर से जारी बयान के मुताबिक 31 मार्च 2020 तक कंपनी के ऊपर कुल 1,61,035 करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन अब कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त (Net Debt Free) हो चुकी है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
mukesh ambani

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited-RIL) पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गई है. रिलायंसकी ओर से जारी बयान के मुताबिक 31 मार्च 2020 तक कंपनी के ऊपर कुल 1,61,035 करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन अब कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त (Net Debt Free) हो चुकी है. कंपनी का कहना है कि उसने सिर्फ 58 दिन के भीतर 1,68,818.15 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं जिसकी वजह से कंपनी अब कर्ज से मुक्त हो चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने भारतीय अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट का अनुमान जताया, जानें कितना पड़ेगा असर

विदेशी निवेशकों ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,15,693.95 करोड़ रुपये का निवेश किया
विदेशी निवेशकों ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स (Reliance Jio Platforms) में इस दौरान 1,15,693.95 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वहीं रिलायंस ने राइट्स इश्यू के जरिए 53,124.20 करोड़ रुपये जुटाए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्होंने शेयरधारकों से किए गए 31 मार्च 2021 से पहले कंपनी को पूरी तरह से कर्ज मुक्त करने के वादे को पूरा किया है.

निवेशकनिवेश की तारीख निवेश  (करोड़ रुपये) हिस्सा
Facebook, Inc. 22nd April 2020 43,573.629.99%
Silver Lake Partners 4th May 20205,655.75 1.15%
Vista Equity Partners 8th May 202011,367.00 2.32%
General Atlantic 17th May 2020 6,598.38 1.34%
KKR 22nd May 2020   11,367.00 2.32%
Mubadala 5th June 2020 9,093.60 1.85%

Silver Lake Partners
(अतिरिक्त निवेश)

 5th June 2020  4,546.80 0.93%
Abu Dhabi Investment Authority7th June 2020 5,683.50  1.16%
TPG 13th June 20204,546.80 0.93%
L Catterton 13th June 2020 1,894.50 0.39%
PIF18th June 202011,367.002.32%
कुल निवेश 115,693.9524.70%

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: आम आदमी को बड़ा झटका, 13 दिन में 7 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

बता दें कि गुरुवार (18 जून 2020) को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपनी डिजिटल इकाई रिलायंस जियो प्लेटफार्म्स (Reliance Jio Platforms)में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपये में सऊदी अरब के संपत्ति कोष ‘पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड’ (The Public Investment Fund-PIF) को बेची है. कुल मिलाकर कंपनी अप्रैल से लेकर अब तक अपनी डिजिटल इकाई में हिस्सेदारी बेचकर करीब 1.16 लाख करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इसकी शुरूआत 22 अप्रैल से फेसबुक के निवेश के साथ हुई। रिलायंस अब तक जियो प्लेटफार्म्स में कुल मिलाकर 25 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच चुकी है.

Reliance Jio Platforms Reliance Industries Mukesh Ambani PIF Reliance RIL Silver Lake Partners Facebook Jio Platforms Limited RIL Share Price Reliance Industries limited
Advertisment