Advertisment

कोरोना काल में रिवर्स स्विंग के बारे में सोच भी नहीं सकते तेज गेंदबाज: इरफान पठान

आस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद कैसे खेलेगी, इस बारे में पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा कि सभी टीमों के गेंदबाजों को दिक्कतें आयेंगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
irfan pathan

इरफान पठान( Photo Credit : getty images)

Advertisment

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेले गए पहले टेस्ट को अगर सूचक मानें तो दुनिया भर के तेज गेंदबाजों को फिलहाल रिवर्स स्विंग तो भूल ही जानी चाहिये. भारत के एक और पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा का कहना है कि जिम्मी एंडरसन जिस तरह से शार्ट आफ लैंग्थ गेंदबाजी कर रहे थे, उससे लगता है कि लार के अभाव में सामान्य स्विंग भी नहीं मिल पा रही.

ये भी पढ़ें- खराब प्रदर्शन जारी रहा तो जल्द ही खत्म हो सकता है जोस बटलर का टेस्ट करियर, गॉफ ने दी चेतावनी

कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नये तौर तरीकों के साथ बहाल हुआ जिसमें गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर रोक है. नेहरा ने कहा, ‘‘एंडरसन कई बार शार्ट आफ लैंग्थ गेंद डाल रहे थे जबकि वह ऐसा कभी नहीं करते. ड्यूक गेंद स्विंग ही नहीं ले रही थी क्योंकि लार के बिना चमक नहीं थी. वह अपनी क्षमता का आधा भी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.’’

ये भी पढ़ें- नाराज बीवी को मनाने के लिए शिखर धवन को करना पड़ा ये काम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को पांचवें दिन गेंदबाजी करते देखने वाले पठान का मानना है कि कुछ समय के लिये गेंदबाजों को पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग के बारे में भूल जाना चाहिये. उन्होंने कहा, ‘‘लार मोटी होती है और उससे रिवर्स स्विंग पर ज्यादा असर पड़ता है. कोरोना महामारी के रहने तक लार के इस्तेमाल पर रोक रहेगी और तेज गेंदबाजों की राह मुश्किल होने वाली है.’’ इसके समाधान के बारे में पूछने पर पठान ने कहा ,‘‘बाहरी पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति दें या भूल जायें कि रिवर्स स्विंग भी कुछ होती है. सीम गेंदबाजी के अनुकूल पिचें बनायें. आप फिर सीम हिट करो, हरकत होती रहेगी या फिर मैच एकतरफा हो जायेंगे.’’

ये भी पढ़ें- उमर अकमल पर लगे बैन के खिलाफ अपील पर स्वतंत्र न्यायाधीश ने सुरक्षित रखा फैसला

आस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद कैसे खेलेगी, इस बारे में पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा कि सभी टीमों के गेंदबाजों को दिक्कतें आयेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई पिचें सपाट हैं और कूकाबूरा सीम 20 ओवर बाद खत्म हो जायेगी. ऐसे में लार के बिना रिवर्स स्विंग भी नहीं मिलेगी. भारतीय गेंदबाजों को दोहरे दबाव से निपटने में काफी परेशानी आयेगी.’’

Video: जब जीत की खुशी में मोहम्मद कैफ के ऊपर चढ़ गए थे गांगुली, युवी ने पीठ पर बैठाकर कराई थी सैर

Source : Bhasha

ashish nehra irfan pathan Cricket News Reverse Swing coronavirus Deep Dasgupta
Advertisment
Advertisment
Advertisment