/newsnation/media/media_files/2025/09/06/icc-world-cup-2025-09-06-14-21-52.jpg)
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी सौगात, केवल 100 रुपये में स्टेडियम में बैठकर देख पाएंगे मैच Photograph: (X)
दुनियाभर में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. पिछले कुछ समय से इस खेल के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ गया है. मेंस क्रिकेट ही नहीं, बल्कि वीमेंस क्रिकेट के मुकाबले भी फैंस बड़े ही चाव के साथ देखते हैं. ऐसे ही प्रशंसकों के लिए आईसीसी बड़ी सौगात लेकर आया है.
केवल 100 रुपये में आप स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट मैच देख पाएंगे. इस महीने के आखिर में भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2025 के दौरान ऐसा संभव होगा.
100 रुपये में देख पाएंगे मैच
30 सितंबर से आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होगा. भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया जाएगा. जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज व बांग्लादेश हैं. जिनके बीच खिताब के लिए जंग होगी. कुल पांच वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे. जिनमें कोलंबो, गुवाहाटी इंदौर, विशाखापट्टनम व नवी मुंबई शामिल हैं.
आईसीसी ने टिकट का प्राइस 100 रुपये तय किया है. यानि केवल सौ रुपये खर्च कर दर्शक वीमेंस वर्ल्ड कप के मैचों को स्टेडियम से लाइव देख पाएंगे. विश्व क्रिकेट के इतिहास में किसी भी आईसीसी इवेंट में सबसे कम कीमत पर टिकटों के दाम रखे गए हैं.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'जितने अच्छे खिलाड़ी उतने ही अच्छे इंसान' रोहित शर्मा ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ
30 सितंबर को होगा आगाज
आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में मेजबान टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी. पहले मैच में भारत और श्रीलंका की टक्कर होने वाली है. गुवाहाटी इस मैच की मेजबानी करने वाला है. एक महीने से अधिक समय तक टूर्नामेंट चलेगा. जिसका फाइनल 2 नवंबर को होगा. पिछली बार खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.
टीम इंडिया इस बार घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाकर ट्रॉफी उठाने का पूरा प्रयास करेगी. हरमनप्रीत कौर इंडियन वीमेंस टीम की कप्तानी करती हुईं नजर आएंगी. बता दें कि अब तक छह टीमों ने अपना स्क्वॉड जारी कर दिया है. वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने अपनी टीमों का ऐलान नहीं किया है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
𝑰𝒕’𝒔 𝒕𝒊𝒎𝒆 𝒇𝒐𝒓 𝒉𝒊𝒔𝒕𝒐𝒓𝒚 🏆
— ICC (@ICC) September 4, 2025
The #CWC25 tickets are now available at record low prices in an exclusive pre-sale access 🎫https://t.co/XRP281vKYK
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के स्क्वॉड में अचानक हुआ बदलाव, धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री