ENGvsNED :  इंग्लैंड ने बनाए रिकॉर्ड 498 रन तो राजस्थान रॉयल्स क्यों हो रही खुश ?

इंग्लैंड ने नीदरलैंड (ENGvsNED)  के खिलाफ मैच में वनडे मैचों का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करके नया कीर्तिमान स्थापित किया. उसने एक पारी में 598 रन बनाए यानी 600 रनों से सिर्फ दो रन पीछे. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
ENGvsNED

ENGvsNED( Photo Credit : google search)

ENGvsNED :  इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच नीदरलैंड में हुआ वनडे मैच रिकॉर्डों का गवाह बन गया. इस मैच में इंग्लैंड ने वनडे के इतिहास के सबसे बड़ा स्कोर बनाया. टीम ने 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाए. इससे पहले वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 481 रन था. यह रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था. इस मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड पर 232 रनों की जीत हासिल की. इस जीत से इंग्लैंड के समर्थक तो खुश हैं ही राजस्थान रॉयल्स की टीम भी खुश होगी. अब आप सोच रहे होंगे कि इस जीत से राजस्थान रॉयल्स का क्या लेना-देना. 

Advertisment

इसे भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal को दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आयरलैंड, किसी सीरीज नहीं किया शामिल, उन्होंने ठोक दिए एक मैच में दो शतक, बनाया रिकॉर्ड

दरअसल, इस मैच के रिकॉर्ड स्कोर में सबसे बड़ा योगदान दिया है जोस बटलर. जोस बटलर (Jos Buttler) ने इंग्लैंड की ओर से 70 गेंदों पर 162 रनों की नाबाद पारी खेली. यही नहीं, उन्होंने 150 रनों का स्कोर सिर्फ 65 गेंदों में पूरा किया. सबसे तेज 150 रन बनाने में उनका नाम अब दूसरे नंबर पर आ गया है. पहले नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 64 गेंदों पर 150 रन बनाए हैं. जोस बटलर की इस पारी से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बाग-बाग है. दरअसल, जोस बटलर, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जोस बटलर के लिए तमाम ट्वीट किए है, तारीफ की. बता दें कि इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स फाइनल तक पहुंची थी, जिसमें जोस बटलर का बड़ा योगदान था. वह आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. 

joss butler ENG vs NED ENGvsNED rajasthan-royals
      
Advertisment