New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/06/england-vs-india-96.jpg)
England vs India ( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
England vs India ( Photo Credit : File Photo)
टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई गुरुवार को रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड (Rose Bowl Cricket Ground) पर रात साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए खुशखबरी ये है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड को मात देकर टीम इंडिया में वापसी करेंगे. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable playing XI).
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टीम में वापस आने से टीम काफी मजबूत होगी. लेकिन टेस्ट मुकाबला खेलने की वजह से विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ सकती है. इन खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में संजू सैमसन (Sanju Samson) और दीपक हूडा (Deepak Hooda) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
वहीं, इंग्लैंड की टीम की बात करें तो इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड टीम की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) को मिली है. जोस बटलर इस वक्त शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. जोस बटलर के अलावा टीम इंडिया (Team India) को लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और मोईन अली (Moeen Ali) की कमजोरी पर भी काम करना पड़ेगा. क्योंकि ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 में शानदार खेल दिखा कर आए हैं.
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे विराट, अय्यर और पंत, वजह कर देगी हैरान
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable playing XI).
टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable playing XI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और आवेश खान.
इंग्लैंड (England) टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable playing XI): जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, दाविद मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रिसे टॉप्ली, टाइमल मिल्स और मैथ्यू परकिशन.