/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/23/ben-stokes-35.jpg)
Ben Stokes( Photo Credit : File Photo)
इंग्लैंड (England) टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इसी साल जुलाई में वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) को अलविदा कह दिया था. क्योंकि वह वर्क लोड से परेशान थे और टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को अपनी प्राथमिकता देना चाहते थे. बेन स्टोक्स सिर्फ इंग्लैंड के ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से है. बेन स्टोक्स ने इस साल आईपीएल में हिस्सा नहीं था क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को प्राथमिकता देने का फैसला किया था. बेन स्टोक्स आईपीएल (IPL) में फिर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को लेकर कहा, 'एक क्रिकेटर के तौर पर आपका सारा साल बेहद व्यस्त रहता है. या तो दूसरी टीमें इंग्लैंड में खेलने आ रही होती हैं या फिर इंग्लैंड दूसरे देशों में जाकर खेल रहा होता है.'
स्टोक्स ने कहा कि उन्हें आईपीएल का हिस्सा बनना पसंद है. लेकिन आईपीएल वह खेल पाते हैं या नहीं यह इंटरनेशनल क्रिकेट के शेड्यूल पर निर्भर करता है. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, 'इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) के अलावा किसी लीग में खेलना शेड्यूल के ऊपर ही निर्भर करता है. मैंने आईपीएल चार साल तक खेला है. आईपीएल में खेलना हमेशा शानदार रहता है. यह वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट है. आईपीएल में आपको वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के साथ खेलना का मौका मिलता है. लेकिन मैं अभी आईपीएल में दोबारा खेलने के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं.'