/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/05/55-68.jpg)
IND vs ENG( Photo Credit : Social Media)
IND vs ENG : भारत की खातिरदारी पूरी दुनिया में मशहूर है. हमारे यहां मेहमान को भगवान का दर्जा दिया जाता है और बेस्ट से बेस्ट सर्व किया जाता है. मगर, इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कुछ ऐसा किया है, जो भारतीय फैंस का दिल दुखा सकता है. असल में, इसी महीने इंग्लिश टीम को भारत दौरे पर आना है और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले खबर सामने आई है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने साथ अपना शेफ लेकर आएगी....
अपना शेफ लेकर भारत आएगी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम लंबे दौरे के लिए भारत आने वाली है. जहां, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी.इस बीच खबर सामने आई है कि भारत दौरे पर आ रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने साथ अपना शेफ लेकर आ रही है. टीम के मुताबिक,वह भारत में बीमार ना हो, इसलिए वह अपना शेफ लेकर आ रहे हैं. ये खबर इंग्लैंड के फैन पेज बार्मी-आर्मी का एक ट्वीट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर अपने साथ शेफ लाने वाली है. बता दें, भारत में आने वाली सभी टीमों को देश के बड़े और लग्जरी होटलों में रखा जाता है और वेज-नॉनवेज हर तरह का फूड सर्व किया जाता है. ऐसे में इंग्लिश टीम का ये फैसला चौकाने वाला है.
England are taking their own chef to India later this month to try and avoid players falling ill during the tour 🇮🇳
H/t @NHoultCricketpic.twitter.com/eZj80tdVoF
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) January 5, 2024
ये भी पढ़ें : Sunil Gavaskar : 'इतना नहीं आता, तो आप बल्लेबाज ही नहीं हैं...', केपटाउन टेस्ट के बाद भड़के गावस्कर ने लगाई लताड़
कब शुरू होगी टेस्ट सीरीज?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में होगा, तीसरा टेस्ट 15 फरवरी को राजकोट में, चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से और 5वां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.
Source : Sports Desk