/newsnation/media/media_files/2025/06/29/ind-w-vs-eng-w-2025-06-29-17-26-30.jpg)
IND W vs ENG W Photograph: (Social Media)
England Team Fined for Slow Over Rate: भारत ने 28 जून को पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 97 रनों की करारी शिकस्त दी. इस मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने 112 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं डेब्यू मैच में स्पिनर श्री चरणी ने शानदार गेंदबाजी की. अब इस हार के बाद इंग्लैंड टीम को एक और झटका लगा है. ICC ने इंग्लैंड पर स्लो-ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया है.
इंग्लैंड पर ICC ने लगाया जुर्माना
ICC ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि मैच रेफरियों के पेनल ने पाया कि इंग्लैंड महिला टीम ने निर्धारित समय तक 2 ओवर कम फेंके थे, जिसकी वजह से आर्टिकल 2.22 के तहत इंग्लैंड पर जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि इस नियम के तहत गेंदबाजी टीम निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं फेंक पाती है तो तय समय के बाद फेंके गए प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों को मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना भुगतना पड़ता है.
इस तरह पहले टी20 मैच में इंग्लैंड टीम पर कुल 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. वहीं इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने आरोपों को स्वीकार किया, जिसके चलते आगे किसी कार्यवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
England have been fined for maintaining a slow over rate during the first T20I against India.https://t.co/TEoPUI2e5R
— ICC (@ICC) June 29, 2025
पहले टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त
नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता था. कप्तान स्मृति मंधाना ने 112 रनों की तूफानी खेली. इस दौरान उन्होंने महिला टी20 क्रिकेट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक भी लगाया. उन्होंने 51 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था. उनके अलावा हरलीन देओल ने भी 43 रनों का योगदान दिया.
इस तरह भारत ने जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरी टीम 113 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने 97 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: फैंस को रुला देगा रोहित शर्मा का ये VIDEO, T20 वर्ल्ड कप का एक साल पूरा होने पर इमोशनल हुए हिटमैन
यह भी पढ़ें:ICC ने मान ली अगर रवि शास्त्री की ये बात, तो अगली बार से भारत के इस शहर में खेला जाएगा WTC फाइनल
यह भी पढ़ें: Wayne Larkins Death: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन