IND vs ENG: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी

IND vs ENG: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपना स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट से ब्रेक लेने वाली सोफी एक्लेस्टोन को इंग्लैंड के स्क्वाड में जगह मिली है.

IND vs ENG: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपना स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट से ब्रेक लेने वाली सोफी एक्लेस्टोन को इंग्लैंड के स्क्वाड में जगह मिली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs England Women T20 Series

India vs England Test Records Photograph: (Image Source- Social Media )

England Squad for India T20 Series: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा 28 जून से शुरू होने वाला है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर सामने आई. दरअसल हाल में क्रिकेट से ब्रेक लेने वाली सोफी एक्लेस्टोन को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में जगह मिली है. वहीं इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था. 

भारत के खिलाफ सीरीज खेलेंगी सोफी एक्लेस्टोन 

Advertisment

इंग्लैंड टीम की स्टार खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन ने हाल ही में क्रिकेट से ब्रेक लिया था, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि एक्लेस्टोन टीम में वापस आ गई हैं. सोफी एक्लेस्टोन अभी ICC महिला गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं.

इसके अलावा तेज गेंदबाज लॉरेन फिलर को इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल किया गया है. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में स्पिनर सारा ग्लेन को टीम में जगह मिली है. अप्रैल 2025 में नैट साइवर ब्रंट को इंग्लैंड की महिला टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया था. अब भारत के खिलाफ सीरीज में कप्तान ब्रंट की असली परीक्षा होगी. वहीं हरमनप्रीत कौर के सामने भी बड़ी चुनौती होगी.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), पैगे स्कोल्फील्ड, लिंसी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इसी वोंग.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के भारतीय टीम का स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

यह भी पढ़ें:WTC Final: लॉर्ड्स में अब तक सिर्फ एक विदेशी टीम ने 250 से ज्यादा रन किया है चेज, क्या इतिहास रच पाएगी साउथ अफ्रीका?

यह भी पढ़ें: IPL 2026: क्या फिर सनराइजर्स हैदराबाद में होगी राशिद खान की वापसी?

sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Sophie Ecclestone IND W vs ENG W
Advertisment