/newsnation/media/media_files/2025/06/05/CVBohfa9SM8Tbt2domjz.jpg)
IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में इतने साल बाद हुई इस खिलाड़ी की एंट्री (Image Source- Social Media )
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड ने अपने 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम में 3 साल बाद जेमी ओवर्टन की वापसी हो रही है. इस खिलाड़ी ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके अलावा ब्राइडन कार्स भी टीम में वापसी कर रहे हैं. जबकि बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम के कप्तान होंगे.
क्रिस वोक्स की भी हुई इंग्लैंड टीम में वापसी
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जैकब बैथेल और क्रिस वोक्स की भी इंग्लैंड टीम में जगह मिली है. इन दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेले थे. वहीं वोक्स और कार्स इंजरी की वजह से जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में चोट के बाद गस एटकिंसन टीम से बाहर हो गए हैं.
इंग्लैंड के स्क्वाड में जैकब बैथेल के अलावा शोएब बशीर और जेमी स्मिथ जैसे युवाओं को स्क्वाड में जगह मिली है. बल्लेबाजी की डिपार्टमेंट जैक क्रॉली और ओली पोप संभालते नजर आएंगे. वहीं दायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुक भी घातक गेंदबाजी करते नजर आएंगे.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के इस सीरीज के जरिए दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी. रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अब शुभमन दिल भारत के टेस्ट कप्तान होंगे. वहीं विराट कोहली भी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. इस बार भारत की नई टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे.
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स
यह भी पढ़ें: IPL 2025: किसी की उम्र 14 तो किसी की 17, आईपीएल में इन 5 युवा खिलाड़ियों ने लूटी महफिल
यह भी पढ़ें: RCB Victory: आरसीबी नहीं जीतती ट्रॉफी, तो अपनी वाइफ को तलाक दे देता ये शख्स, खुलेआम किया था ऐलान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी, नंबर-3 पर रहा सबसे बड़ा बल्लेबाज