Ind Vs Eng: चेन्नई में इंग्लैंड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, भारत ने 1955 में किया था ये कारनामा

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भारत की पहली पारी में एक भी अतिरिक्त रन नहीं देने का नया रिकॉर्ड बना लिया.

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भारत की पहली पारी में एक भी अतिरिक्त रन नहीं देने का नया रिकॉर्ड बना लिया.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Eng

इंग्लैंड ( Photo Credit : twitter.com/ICC )

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भारत की पहली पारी में एक भी अतिरिक्त रन नहीं देने का नया रिकॉर्ड बना लिया. इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी 329 रन पर ऑलआउट की. इंग्लैंड ने इस दौरान 95.5 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उसने पहली पारी में एक भी अतिरिक्त रन नहीं दिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिसने 1955 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 187.5 ओवर में 328 रन में कोई भी अतिरिक्त रन नहीं दिया था. इंग्लैंड ने 1931 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में बिना एक भी रन अतिरिक्त लुटाए 130.4 ओवर में 252 रन पर दक्षिण अफ्रीका की पारी समेटी थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: 18 फरवरी तक ही जुड़ा रहेगा IPL के साथ VIVO का नाम जानिए क्यों

दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 134 पर समेट दिया. भारत ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं और उसके अब तक 249 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है. मेजबान टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे और उसके पास पहली पारी में 195 रनों की बढ़त थी. स्टंप्स के समय रोहित शर्मा 62 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की बदौलत 25 रन और चेतेश्वर पुजारा 18 गेंदों पर एक चौके की मदद से सात बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए अब तक 12 रन जोड़े हैं.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: चेन्नई टेस्ट मैच में विराट कोहली ने सिटी बजाकर दर्शकों से की खास अपील, देखें वीडियो

बता दें कि भारत ने दूसरे दिन अपने शनिवार के कुल स्कोर 300 में सिर्फ 29 रन जोड़े. इंग्लैड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पूरी टीम 329 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. भारत ने रविवार को अपने शनिवार के कुल स्कोर 300 में सिर्फ 29 रन जोड़े. इसी के साथ लंच के बाद तक इंग्लिस टीम 134 रन पर आउट हुई. भारत की तरफ से अश्विन ने 43 रन देकर पांच विकेट, इशांत शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट, अक्षर पटेल ने 40 रन देकर दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने पांच रन देकर एक विकेट लिया. 

(IANS के साथ)

Source : Sports Desk

Rohit Sharma ind-vs-eng
      
Advertisment