/newsnation/media/media_files/2025/07/31/kl-rahul-2025-07-31-17-09-24.jpg)
KL Rahul Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से लंदन के द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में बेनस्टोक्स की जगह इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे ओली पोल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 38 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. भारत के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल 2 रन और केएल राहुल सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए.
KL Rahul को क्रिस वोक्स ने भेजा पवेलियन
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. भारत ने 38 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिया. पहले यशस्वी जायसवाल आउट हुए. उसके बाद केएल राहुल के रूप में भारत को बड़ा झटका लगा. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद को केएल राहुल समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. केएल राहुल ने 40 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए.इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया.
KL Rahul dismissed for 14 runs pic.twitter.com/LSEsCVP9cD
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2025
यशस्वी जायसवाल हुए 2 रन पर आउट
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एटकिंग्सन की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौटे. मैदानी अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था, लेकिन इंग्लिश खेमा अंपायर के फैसले से सहमत नहीं था और उन्होंने रिव्यू लिया. दो आवाज़ें आईं और यही कन्फ़्यूज़न की वजह थी, लेकिन दोनों आवाजें आगे और पीछे के पैड से लग रही थीं. इस ततरहएटकिंगसन की गेंद पर यशस्वी 9 गेंद खेलकर सिर्फ 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.
टीम इंडिया के लिए अहम है ये मुकाबला
अब शुभमन गिल (Shubman Gill) 15 रन और और साई सुदर्शन 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. भारत को सीरीज में हार से खुद को बचाना है तो हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी, क्योंकि इंग्लैंड टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. यह मैच ड्रॉ भी होता है तो इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट कैप्टन बनते ही ये क्या कर बैठे शुभमन गिल, 21वीं सदी का सबसे खराब रिकॉर्ड किया अपने नाम