Ind vs Eng: भारत की हार पर विराट कोहली ने क्या कहा, जानिए यहां

दूसरे वनडे में शुक्रवार को इंग्लैड के हाथों मिली 6 विकेट की करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बेन स्टोक्स और जॉनी बेयर्सटो की पारियों ने उनकी टीम से मैच छीन लिया

दूसरे वनडे में शुक्रवार को इंग्लैड के हाथों मिली 6 विकेट की करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बेन स्टोक्स और जॉनी बेयर्सटो की पारियों ने उनकी टीम से मैच छीन लिया

author-image
Ankit Pramod
New Update
Kohli

टीम इंडिया( Photo Credit : twitter.com/BCCI)

दूसरे वनडे में शुक्रवार को इंग्लैड के हाथों मिली 6 विकेट की करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बेन स्टोक्स और जॉनी बेयर्सटो की पारियों ने उनकी टीम से मैच छीन लिया. भारत ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. 124 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले बेयर्सटो ने पहले जेसन रॉय (55) के साथ पहले विकेट के लिए 110 और फिर 99 रन बनाने वाले स्टोक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी निभाई. अब सीरीज का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना है जिसके बाद सीरीज का अंत होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL 2021 से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को झटका, जानिए पूरा मामला

कोहली ने मैच के बाद कहा हमने इस मैच में शानदार हिटिंग देखी. स्टोक्स और बेयर्सटो ने बेहतरीन बैटिंग की. हमें इस साझेदारी के दौरान वापसी का मौका नहीं मिला. हम हार स्वीकार करते हैं. हम किसी तरह का बहानेबाजी नहीं कर सकते. हमने दो दिन पहले इसी तरह के स्कोर का बचाव किया था लेकिन आज हम अपनी रणनीति को अमली जामा नहीं पहना सके.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया अफगानिस्तान का बड़ा गेंदबाज

कोहली ने इस मैच में 66 रन बनाए. वह कई मैचों से शतक नहीं लगा सके हैं. अपनी पारी के बारे में कोहली ने कहा मैं अपने जीवन में कभी भी शतक के पीछे नहीं भागा. शायद इसीलिए मैंने इतने कम समय में इतने सारे शतक हासिल किए. टीम के लिए जीतना ज्यादा जरूरी है. अगर मुझे तीन-अंक का स्कोर मिलता है और टीम नहीं जीतती है, तो इसका मतलब कुछ भी नहीं है. दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएग, जो अब निर्णायक ह गया है

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने BCCI और IPL फ्रेंचाइजी टीमों को द हंड्रेड में हिस्सेदारी की पेशकश की

HIGHLIGHTS

  1. इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे में हराया
  2. वनडे सीरीज अब एक एक से बराबर है
  3. सीरीज का फाइनल मैच अब रविवार को होने वाला है.

Source : IANS

      
Advertisment