/newsnation/media/media_files/2026/01/27/eng-vs-sl-3rd-odi-match-2026-01-27-22-27-56.jpg)
ENG vs SL 3rd ODI Match Photograph: (X/England Cricket)
ENG vs SL: इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 53 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 357 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका की टीम 304 रनों पर ऑलआउट हो गई.
जो रूट और हैरी ब्रूक ने लगाया शतक
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 108 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौका और एक छक्का निकला. वहीं कप्तान हैरी ब्रूक ने भी शतक लगाया. ब्रूक ने 66 गेंदों पर 136 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 9 छक्के लगाए. जबकि जैकब बेथेल 72 गेंद पर 65 रन बनाए, जिसमें 8 चौका शामिल रहा. इसके अलावा रेहान अहमद ने 24 रनों का योगदान दिया. इस तरह इंग्लैंड ने सिर्फ 3 विकेट पर 357 रनों का स्कोर खड़ा किया.
A top-class series win! ✅
— England Cricket (@englandcricket) January 27, 2026
🤝 @IGcompic.twitter.com/MqXuDmoPW5
श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने जड़ी फिफ्टी
इंग्लैंड के दिए 358 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत तो अच्छी रही थी, लेकिन पथुम निसांका और पवन रत्नायके के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. ओपनिंग करने आए पथुम निसांका ने 25 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौका और 3 छक्का निकला. इसके बाद पवन रत्नायके ने शानदार शतक लगाया, लेकिन उनकी शतक टीम को जीत नहीं दिला सकी.
पवन रत्नायके ने लगाया शतक
पवन रत्नायके ने 115 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौका और एक छक्का शामिल रहा. इसके अलावा श्रीलंका का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका और देखते ही देखते पूरी टीम 36.4 ओवरों में 304 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, विल जैक्स और राशिद अली ने 2-2 विकेट लिए. जबकि हैरी ब्रूक को 1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: जो बटलर ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, जेम्स एंडरसन के बाद इंग्लैंड के लिए ऐसा करना वाले बने सिर्फ दूसरे खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us