/newsnation/media/media_files/2026/01/27/jos-buttler-2026-01-27-21-34-44.jpg)
Jos Buttler Photograph: (ANI)
Jos Buttler: इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बटलर ने वो कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले इंग्लैंड के लिए सिर्फ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कर पाए थे. बटलर ब टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 मैच खेलने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 4-1 मुकाबले खेले हैं.
जोस बटलर खेल रहे हैं 400वां इंटरनेशनल मैच
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 3 वनडे मैचों की सीरीज का निर्णायक मैच खेला जा रहा है. इस मैच में उतरते ही जोस बटलर ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. 35 साल के बटलर अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 12291 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके नाम कुल 14 शतक है. अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जोस बटलर को सिर्फ 2 मैचों की जरूरत है.
जो रूट भी 400 इंटरनेशनल मैच के करीब पहुंचे
वहीं इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भी अपने 400 इंटरनेशनल मैच के करीब पहुंच रहे हैं. रूट अब तक कुल 384 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अब इस साल रूट के पास 400 मैचों के आकड़े को पार करना का मौका है.
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- जेम्स एंडरसन - 401
- जोस बटलर - 400
- जो रूट - 384
- इयोन मोर्गन - 356
- स्टुअर्ट ब्रॉड - 344
- आदिल राशिद - 314
- एलक स्टुअर्ट - 303
- पॉल कोलिंगवुड - 300
Fourteen years, four months and twenty-seven days of memories with England ❤️ pic.twitter.com/U1Oyf7BQ68
— England Cricket (@englandcricket) January 27, 2026
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जोस बटलर पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
जोस बटलर अब तक कुल 57 टेस्ट, 199 वनडे और 144 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. हालांकि बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लिमिटेड ओवरों की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन अभी भी वो इंग्लैंड टीम का एक अहम हिस्सा हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में वो इंग्लैंड के स्क्वाड का हिस्सा हैं. ऐसे में टूर्नामेंट में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. इसके अलावा बटलर अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भी इंग्लैंड का स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'अगर हम बाकी के दोनों मैच जीतते हैं तो', चौथे T20 से पहले न्यूजीलैंड के कोच का बयान हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us