/newsnation/media/media_files/2025/09/07/eng-vs-sa-toss-update-south-africa-have-won-the-toss-and-have-opted-to-field-2025-09-07-15-39-59.jpg)
eng vs sa toss update South Africa have won the toss and have opted to field Photograph: (social media)
ENG vs SA Toss Update: साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके आखिरी मैच में टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आएगी.
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने टॉस पर बताया कि प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हुए हैं. वियान मुल्डर बीमारी से वापसी कर रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान ने बताया कि साकिब मैच मिस करेंगे.
Toss Update 🪙
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 7, 2025
🇿🇦 South Africa have won the toss and elected to Bowl first.
🔄 Two changes for the Proteas: debutant Codi Yusuf comes in alongside Wiaan Mulder, with Senuran Muthusamy and Lungi Ngidi making way.
Here’s our XI for the series finale! 💪#WozaNawepic.twitter.com/XrUN8aK56c
हैरी ब्रुक ने कहा, हम भी पहले गेंदबाजी करते. साकिब के चूकने के कारण रोटेशन ही सही, बल्ले और गेंद दोनों से आक्रामक होना चाहिए। विकेट अच्छा लग रहा है, लक्ष्य का पीछा करने की हमारी संभावनाएं अच्छी होतीं.
टेम्बा बावुमा ने टॉस हारकर कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे, सुबह का मैच है और पिच में थोड़ी-बहुत दिक्कत हो सकती है. हमारे लिए दो बदलाव - वियान मुल्डर अपनी बीमारी के बाद वापस आ गए हैं. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, साथ मिलकर काम करने का अच्छा अनुभव रहा है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, कोडी यूसुफ, नंद्रे बर्गर
इंग्लैंड : जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद
We’re batting in Southampton! 🏏
— England Cricket (@englandcricket) September 7, 2025
Come on England! 💪
ये भी पढ़ें: पार्ट टाइम बॉलर होकर भी मार्नस लाबुशेन ने FINAL मैच में ली हैट्रिक, फिर चैंपियन बन गई उनकी टीम
ये भी पढ़ें: बीते 5 सालों में BCCI का बैंक बैलेंस बढ़ गया है इतना, जितना आप सोच भी नहीं सकते, रकम आई सामने