logo-image

ENG vs IRE, 3rd ODI: आयरलैंड ने टॉस जीता, इंग्लैंड को दिया बल्लेबाजी का न्योता

आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने शुरुआती दो मैच जीत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

Updated on: 04 Aug 2020, 08:31 PM

साउथैम्पटन:

आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने शुरुआती दो मैच जीत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इस मैच को जीतकर वह आयरलैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी जबकि आयरलैंड की कोशिश इस मैच को जीत कर सम्मान बचाने की होगी.

ये भी पढ़ें- वित्तीय संकट से जूझ रहे झुग्गीवासियों की मदद के लिए आगे आए सचिन तेंदुलकर, घर-घर पहुंचाई जरूरत की चीजें

दोनों ने अपनी टीमों में एक बदलाव किया है. आयरलैंड ने सिमी सिंह की जगह मार्क अडयार को टीम में मौका दिया है जबकि टॉम कुरैन की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है और रीसे टॉप्ले को वापस जाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- फुटबॉल मैच के दौरान खांसने पर खिलाड़ी को दिखाया जा सकता है लाल कार्ड

टीमें :
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंसे, जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, टॉम बेंटन, मोइन अली, डेविड विले, टॉम कुरैन, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

आयरलैंड: एंडी बालबर्नी, (कप्तान), पॉल स्टरलिंग, गारेथ डेलनी, हैरी टेक्टर, केविन ओ ब्रायन, लोरकेन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडयार, कर्टिस कैम्पर, एंडी मैक्ब्राइन, जोश लिटिल, क्रेग यंग.