ENG vs IND: विराट कोहली के वापसी करते ही टीम हो जाएगी और मजबूत, आया ये बड़ा अपडेट

ENG vs IND ODI Series: भारतीय टीम (Team India) सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी अहम होने वाला है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Photo Credit : File Photo)

भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरूवार 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी अहम होने वाला है. क्योंकि अगर भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीतने में सफल हो जाती है, तो अपने नाम करने में सफल हो जाएगी. वहीं, इंग्लैंड की टीम मुकाबला जीतने में सफल होती है तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर हो जाएगा. ऐसे में सीरीज कौन सी टीम जीतेगी सीरीज के आखिरी और तीसरे मुकाबले पर निर्भर हो जाएगा.

Advertisment

पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को मात देकर बड़ी जीत दर्ज की. पहले तो गेंदबाजों ने कमाल किया. जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddh Krishna) ने धारदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया. इसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई. उम्मीद है कि दूसरे मुकाबले में भी सभी खिलाड़ी ऐसे ही प्रदर्शन कर इंग्लैंड को हराने में सफल होंगे. दूसरे मुकाबले में जीत के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर लेंगे. 

पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) चोट की वजह से नहीं खेले थे. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली दूसरे मुकाबले में टीम का हिस्सा होंगे या फिर नहीं. अगर विराट कोहली (Virat Kohli) चोट से ऊबरकर टीम इंडिया से जुड़ते हैं तो टीम और मजबूत हो जाएगी. हालांकि पिछले कुछ समय से विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहा है, ऐसे में देखना होगा कि अगर विराट कोहली दूसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन (Playing XI) का हिस्सा होते हैं, तो बड़ी पारी खेलने में सफल होते हैं या फिर नहीं. 

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं. इंग्लैंड (England) के खिलाफ टीम इंडिया से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं. एमएस धोनी इंग्लैंड के खिलाफ 1546 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 1307 रन बनाकर टीम इंडिया से दूसरे बल्लेबाज हैं. ऐसे में अगर विराट कोहली खेलते हैं तो टीम इंडिया और मजबूत हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: ENG vs IND: चोटिल बच्ची को देखने पहुंच गए रोहित शर्मा, चॉकलेट भी दी

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने विराट कोहली की फिटनेस पर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं चोट की सीमा के बारे में नहीं जानता, क्योंकि मैं आखिरी गेम नहीं खेल पाया था. उम्मीद है कि वह अगले मैच से पहले ठीक हो जाएंगे. मैं वास्तव में उनकी चोट की स्थिति के बारे में नहीं जानता हूं. 

jasprit bumrah ENG vs IND doi series ENG vs IND 2nd odi Rohit Sharma eng vs ind Virat Kohli
      
Advertisment