टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड से टी20 सीरीज जीतने के बाद अब तीन मैचों की ओडिआई सीरीज (ODI Series) खेलने के लिए काफी उत्साहित है. जिसका पहला मुकाबला मंगलवार 12 जुलाई को ओवल (Oval) में शाम साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा. सभी की निगाहें वनडे सीरीज पर टिक गई हैं. टी20 सीरीज जिताने के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब टीम इंडिया को ओडिआई सीरीज भी जिताने पूरी कोशिश करेंगे. वनडे मुकाबले में टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी की भी वापसी हुई है, जो डेढ़ साल बाद टीम इंडिया से खेलेगा.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डेढ़ साल बाद वनडे टीम में रविंद्र जडेजा की वापसी करा दी है. रविंद्र जडेजा टीम इंडिया को अकेले दम पर जीत दिला सकते हैं. टी20 सीरीज के दूसरे मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को अकेले दम पर जीत दिलाई थी. अब ओडिआई सीरीज में भी जडेजा से ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद है.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले ओडिआई मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इस स्थिति में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर मुकाबला फिनिश करने की भी जिम्मेदारी होगी. रविंद्र जडेजा शानदार बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए दिखाई देंगे. रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया में वापसी होने से इंग्लैंड भी नई रणनीति बनाने में जुट गई होगी!
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: रोहित शर्मा को मिल गया पुराना साथी, अब इंग्लैंड की खैर नहीं!
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास वनडे मैचों का भी अनुभव है. रविंद्र जडेजा ने 168 वनडे मुकाबलों में 188 विकेट लेले के साथ ही 2411 रन बल्ले से भी बनाए हैं. रविंद्र जडेजा भी टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीनों फॉर्मेट खेले हैं. अब देखना है कि पहले वनडे मैच रविंद्र जडेजा कैसा प्रदर्शन करते हैं.