ENG vs IND: 5 में से 3 दिन हेडिंग्ले में बारिश की संभावना, पहले टेस्ट मैच में ऐसा रहने वाला है मौसम का हाल

ENG vs IND Weather Update For Headingley: इंग्लैंड-भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में होगा. आइए जानते हैं वहां मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

ENG vs IND Weather Update For Headingley: इंग्लैंड-भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में होगा. आइए जानते हैं वहां मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND Weather Update For Headingley

ENG vs IND Weather Update For Headingley Photograph: (Social Media)

ENG vs IND Weather Update For Headingley: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से हेडिंग्ले में खेला जाने वाला है. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है, जबकि भारत की अंतिम-11 का सामने आना बाकी है. वहीं, अब हेडिंग्ले के मौसम ने क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि 5 में से 3 दिन तो काफी बारिश होने की संभावना है. पहले दिन तो बारिश की संभावना 5-10 प्रतिशत ही है, मगर फिर आगे के दिनों में बारिश के काफी अधिक चांसेस हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको सभी 5 दिनों के मौसम की अपडेट देते हैं कि किस दिन मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

हेडिंग्ले में बारिश खराब कर सकती है पहले टेस्ट का मजा

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाने वाला है, जिसके साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इस मुकाबले से पहले हेडिंग्ले के खराब मौसम ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है.

एक्यूवेदर के हिसाब से मैच के 5 दिनों में से 3 दिन काफी बारिश होने की संभावना है और अगर ऐसा होता है, तो मैच का मजा किरकिरा हो सकता है. हालांकि, ये बात किसी से छिपी नहीं है कि इंग्लैंड का मौसम पल-पल में बदलता है, ऐसे में यदि बारिश आती और जाती है, तो मैच का रोमांच बढ़ भी सकता है.

यहां देखें सभी 5 दिनों के मौसम का हाल

DA-1: तापमान 27 से 14 डिग्री, हवा 15 किमी प्रतिघंटे, बारिश की संभावना 3%

DAY-2: तापमान 27 से 14 डिग्री, हवा 15 किमी प्रतिघंटे, बारिश की संभावना 66%

DAY-3: तापमान 27 से 14 डिग्री, हवा 19 किमी प्रतिघंटे, बारिश की संभावना 61%

DAY-4: तापमान 27 से 14 डिग्री, हवा 19 किमी प्रतिघंटे, बारिश की संभावना 25%

DAY-5: तापमान 27 से 14 डिग्री, हवा 20 किमी प्रतिघंटे, बारिश की संभावना 64%

ये भी पढ़ें:इन 5 भारतीयों ने इंग्लैंड में हमेशा किया मैच विनिंग प्रदर्शन, एक तो अभी भी टीम इंडिया का है हिस्सा

ये भी पढ़ें: SL vs BAN: मां बेचती थी फूल, पिता करते थे सफाई, बेटे ने श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ मचाई तबाही

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah eng vs ind जसप्रीत बुमराह headingley weather इंग्लैंड-भारत
Advertisment