ENG vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का 8वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 7 विकेट पर 325 रन बना दिए हैं. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक लगाया. जबकि शाहिदी 40 रन अजमतुल्लाह 41 रन और नबी ने रनों का योगदान दिया. वहीं इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए. ओवरटन, आदिल रशिद और लिविंगस्टन को 1-1 सफलता मिली.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अफगानिस्तान ने लिए गलत साबित हुआ. अफगानिस्तान ने 37 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर अफगानिस्तान के टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद 9वें ओवर में एक और विकेट लेकर आर्चर ने अफगानिस्तान की टीम को बैकफूट पर धकेल दिया. आर्चर ने हमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 6 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल और रहमत शाह को 4-4 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इब्राहिम जादरान और हशमतुल्लाह शाहिदी के बीच हुई 100 रनों की साझेदारी
इसके बाद इब्राहिम जादरान ने हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी की और अफगानिस्तान को मुश्किल से निकाला. फिर हशमतुल्लाह शाहिदी 67 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आदिल रशिद ने आउट किया. इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 41 रनों की शानदार पारी खेलकर जेमी ओवरटन का शिकार बने. इसके बाद इब्राहिम और नबी ने एक शानदार साझेदारी कर अफगानिस्तान की टीम को 300 के पार पहुंचाया.
इब्राहिम जादरान ने जड़ा शानदार शतक
इसके बाद आखिरी ओवर में लिविंगस्टोन ने 2 विकेट चटकाए. पहले उन्होंने इब्राहिम जादरान को आउट किया, फिर नबी को पेविलयन भेजा. इब्राहिम जादरान चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे बड़ी पारी खेलकर आउट हुए. इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 177 रनों की पारी खेली. वहीं नबी ने 24 गेंद पर 40 रन बनाए. इस तरह अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 326 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब हुई.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ लगे सबसे ज्यादा सेंचुरी, इस बार टूटा शतकों का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: दुबई में रोहित शर्मा को देखते ही फैंस ने सड़क कर दी जाम, दिखा जबरदस्त क्रेज, वायरल हुई वीडियो