IND vs BAN Dubai Weather Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. जहां, बांग्लादेश को हराकर भारत टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत करना चाहेगा. मगर, इसके लिए मौसम साफ रहना काफी जरूरी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको दुबई के मौसम के बारे में बताते हैं.
कैसा रहेगा मैच के दौरान दुबई का मौसम?
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 फरवरी के दिन गुरुवार को मुकाबला होगा. गूगल वेदर के मुताबिक, गुरुवार को दुबई में बारिश के चांसेस तो नहीं है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, तापमान 26 से 22 डिग्री तक रह सकता है. हवा 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी.
दुबई में कैसा है वनडे रिकॉर्ड?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज तक कुल 58 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जहां, 34 बार चेजिंग टीम ने जीत दर्ज की है और 22 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 41 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 32 मैच जीते, तो वहीं 8 मैचों में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है. एक मैच बेनतीजा रहा है. ICC टूर्नामेंट में भारत ने 4 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने 1 मुकाबला जीता है. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच एक मैच हुआ है, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है.
चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी हैं भारत-बांग्लादेश की दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजिद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तन्जीम हसन साकिब, नाहिद राणा.
ये भी पढ़ें: Most ICC Events: रोहित शर्मा, विराट कोहली या रवींद्र जडेजा, किसने खेले हैं सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट?