Dinesh Karthik Record: कार्तिक ने गेल और ब्रावो को पछाड़ा, इस मामले में बने नंबर वन

कार्तिक की फॉर्म को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई और वो एशिया कप 2022 के लिए भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं. इसके साथ ही अब उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे लंबे करियर का रिकोर्ड भी अपने नाम कर लिया है.   

author-image
Chirag Sukhija
New Update
dinesh kartik

Dinesh Karthik New Record( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022(IPL 2022) में दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) ने जिस अंदाज में प्रदर्शन किया था उसने सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. सभी के मन में कमेंटेटर की भूमिका में आ चुके कार्तिक एक बार फिर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए मैदान पर उतर गए. उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई और वो एशिया कप 2022(Asia Cup 2022) के लिए भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं. इसके साथ ही अब उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे लंबे करियर का रिकोर्ड भी अपने नाम कर लिया है.   

Advertisment

कार्तिक ने गेल और ब्रावो को पछाड़ा
बात अगर सबसे लंबे टी-20 करियर की करें तो दिनेश कार्तिक ने क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले के बाद दिनेश ने दोनों दिग्गज क्रिकेटर्स को पछाड़ दिया है.

टी-20 इंटरनेशनल करियर:
दिनेश कार्तिक - 15 साल 270 दिन
क्रिस गेल- 15 साल 263 दिन
ड्वेन ब्रावो- 15 साल 263 दिन 

ऐसे हुई कार्तिक की वापसी
दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में सिलेक्शन ना होने के कारण कमेंट्री की शुरुआत कर दी थी. लेकिन आईपीएल 2022 उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. आरसीबी(RCB) ने दिनेश कार्तिक को आईपीएल के 2022 ऑक्शन में 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा. आईपीएल के इस सीजन में कार्तिक ने अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए 55 की एवरेज से 330 रन बनाए. इस सीजन खास बात उनकी 183 से ऊपर की स्ट्राइक रेट थी, जिसके लिए उन्हें सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का खिताब भी मिला. 

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: विराट कोहली के इस रवैये से घबराई हांगकांग, अब क्या करेगी टीम!

2006 में भारत के लिए किया था डेब्यू
दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए पहला टी-20 मैच 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला था. इस मैच में कार्तिक ने नाबाद 31 की पारी खेली थी. आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 48 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 28 की एवरेज से 592 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के मुकबाले में कार्तिक को ज्यादा गेंदे खेलने को नहीं मिली. हार्दिक के वीनिंग छक्का लगाने पर कार्तिक एक रन बनाकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े थे.

Source : Sports Desk

dinesh karthik dwayne bravo dinesh karthik longest career dinesh karthik chris gayle dinesh kartik record dinesh-karthik dinesh karthik come back dinesh karthik record dinesh karthik t20 career
      
Advertisment