पाकिस्तान से U-19 एशिया कप हारने के बाद भारतीय प्लेयर्स ने किससे लिए मेडल? ACC चीफ मोहसिन नकवी को रखा गया दूर

IND U19 vs PAK U19: पाकिस्तान ने भारत को हराकर अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया. वहीं रनरअप रही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से मेडल नहीं लिया.

IND U19 vs PAK U19: पाकिस्तान ने भारत को हराकर अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया. वहीं रनरअप रही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से मेडल नहीं लिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND U-19 VS PAK U-19 Asia Cup 2025

IND U-19 VS PAK U-19 Asia Cup 2025

IND U19 vs PAK U19: भारतीय क्रिकेट टीम को अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने भारत के सामने 348 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में टीम इंडिया 157 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच खत्म होने के सभी के मन में ये सवाल था कि भारतीय प्लेयर्स रनरअप मेडल किससे लेंगे, क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी हैं. 

Advertisment

भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं लिया मोहसिन नकवी से मेडल

अंडर-19 एशिया कप का आयोजन भी एशियन क्रिकेट काउंसिल करता है. ACC के इस वक्त चीफ मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. इससे पहले सितंबर भारतीय सीनियर टीम ने एशिया कप का खिताब जीतने के बाद मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. अब जब अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय प्लेयर्स को मेडल देने की बारी आई, तो मोहसिन नकवी को दूर रखा गया था.

रनरअप रही टीम इंडिया को किसने दिए मेडल?

अंडर-19 एशिया कप 2025 के रनरअप रहने के बाद भारतीय टीम ने अपने मेडल आईसीसी एसोसिएट सदस्यों के चेयकमैन मुबस्सिर उस्मानी से लिया. वहां मोहसिन नकवी मौजूद नहीं थे. वो काफी दूर खड़े थे, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मेडल मोहसिन नकली ने दिए और उन्हें ट्रॉफी भी थमाई.

दूसरी बार अंडर-19 चैंपियन बनी पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 का खिताब जीता है. पिछली बार बांग्लादेश की टीम चैंपियन बनीं थी. वहीं भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 6 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट पर 347 रनों का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज समीर मिन्हास ने 113 गेंदों पर 172 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 17 चौका और 9 छक्के लगाए. जवाब में टीम इंडिया 26.2 ओवरों में 156 रनों पर सिमट गई. 

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने आखिरी बार 7 साल पहले खेला था विजय हजारे ट्रॉफी का मैच, जानें कितने बनाए थे रन

India vs Pakistan under 19 asia cup
Advertisment