Dhanashree Post share instagram post on Yuzvendra Chahal Birthday( Photo Credit : Social Media)
Dhanashree Post On Yuzvendra Chahal Birthday : युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें तमाम फैंस व साथी खिलाड़ी बर्थडे विश करते दिख रहे हैं. मगर, इस बीच वाइफ धनश्री ने चहल के लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें दोनों की खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ दिल छू लेने वाला कैप्शन भी है. धनश्री का ये पोस्ट आते ही वायरल हो गया है. फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
Yuzvendra Chahal को धनश्री ने किया बर्थडे विश
धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में पति युजवेंद्र चहल के बर्थडे पर वो कोई पोस्ट ना करें, ऐसा तो संभव ही नहीं था. लेकिन धनश्री का ये पोस्ट बेहद खूबसूरत है और इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. धनश्री ने सोशल मीडिया पर लिखा- हैप्पी बर्थडे, तुम हमेशा हर बेस्ट चीज डिजर्व करते हो. मैं चाहती हूं कि आप अपने करीबियों के लिए जो भी अच्छे काम करते हैं, वो आपकी जिंदगी में ढ़ेर सारी खुशियों के साथ वापस आए. रब का बंदा और हमारा सबसे स्पेशल इंसान... वो नाम जिसे मैं लेना हमेशा पसंद करती हूं... युजी.. साथ ही धनश्री ने इन खूबसूरत फोटोज को क्लिक करने वाले कैमरामैन को शुक्रिया अदा किया है.
ये भी पढ़ें : चहल की इस क्वालिटी ने जीत लिया था धनश्री का दिल, खुद युजी ने सुनाई पूरी लव स्टोरी
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है. दोनों कभी साथ में फोटोज शेयर करते हैं, तो कभी अपनी रील्स से फैंस का दिल जीत लेते हैं. इनकी लव स्टोरी की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान हुई थी. जी हां, जब पूरी दुनिया रुकी हुई थी, तब इनकी प्यार की गाड़ी आगे बढ़ रही थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चहल ने बताया था कि उन्होंने ऑनलाइन धनश्री से डांस सीखना शुरू किया था और तभी वो उन्हें अपना दिल दे बैठे थे. साल 22 दिसंबर 2020 को धनश्री और चहल की शादी हो गई थी. तब से ये कपल फैंस का फेवरेट बना हुआ है..