RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, बेंगलुरु पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग 11

RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के 15वें मैच में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के 15वें मैच में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB vs DC WPL 2026

RCB vs DC WPL 2026 Photograph: (X/WPL)

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का 15वां मैच खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किया है. जबकि आरसीबी में एक बदलाव हुआ है. बता दें कि आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. जबकि DC चौथे नंबर पर है.

Advertisment

टॉस जीतने पर क्या बोलीं दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स?

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के अपने फैसल पर कहा, तेज रोशनी में गेंद बेहतर तरीके से फिसलती है. ओस भी है. पिच भी ताजी लग रही है, लेकिन धीमी रहेगी. हमारा गेम प्लान वहीं है. प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुआ है. लूसी और दीया बाहर हुई हैं. उनकी जगह हेनरी और मिन्नू की वापसी हुई है. 

स्मृति मंधाना ने फाइनल खेलने को लेकर कही ये बात

वहीं स्मृति मंधाना ने कहा कि हम फील्डिंग करने की सोच रहे थे. जब भी हमे लगता है कि हमें बल्लेबाजी या गेंदबाजी करनी चाहिए, तो हम टॉस हार जाते हैं. हमे उम्मीद है कि हवा से ओस कम होगी. टॉप पोजिशन महत्वपूर्ण है. सीधे फाइनल खेलना अच्छी बात है. फिलहाल, छोटी-छोटी चीजों को सही तरीके से करना ही महत्वपूर्ण है. मंधाना कहा कि प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है. प्रेमा की जगह अरुंधति की वापसी हुई है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

बेंगलुरु की प्लेइंग 11: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नायर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: शैफाली वर्मा, लिजेल ली (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमाह रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कप्प, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदनी शर्मा.

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा को पीछे छोड़ क्या नंबर-1 बन पाएंगे सूर्यकुमार यादव? अभी इतने रन हैं दूर

rcb-vs-dc WPL 2026
Advertisment