/newsnation/media/media_files/2025/11/04/deepti-sharma-dsp-in-uttar-pradesh-police-how-much-salary-paying-goverment-2025-11-04-18-00-55.jpg)
deepti sharma dsp in uttar pradesh police how much salary paying goverment
Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं. उन्होंने महिला विश्व कप 2025 में भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में बल्ले व गेंद दोनों से ही धाकड़ प्रदर्शन किया, जिसकी मदद से भारत ने ट्रॉफी उठाई. टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. दीप्ति के बारे में कम ही लोगों को ये मालूम होगा कि वह एक शानदार क्रिकेटर होने के अलावा उत्तर-प्रदेश में DSP के पद पर कार्यरत भी हैं.
2024 में DSP बनीं थीं दीप्ति शर्मा
आगरा की रहने वाली दीप्ति शर्मा ने 17 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी उपलब्धियों के लिए उन्हें बोर्ड और सरकार द्वारा सम्मान मिलते रहे हैं. 2020 में अर्जुन अवॉर्ड मिला.कॉमनवेल्थ गेम्स 2023 में सिल्वर मेडल जीतने पर यूपी सरकार ने जनवरी 2024 में 3 करोड़ रुपये और DSP की पोस्ट का ऐलान किया और 2025 में मुरादाबाद के समारोह में वर्दी पहनाई गई.
DSP पद संभालने के लिए दीप्ति को कितनी सैलरी मिलती है?
वैसे तो दीप्ति शर्मा की DSP पद को सैलरी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. मगर, उत्तर प्रदेश में डीएसपी को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 10 पर 56,100 रुपये सैलरी मिलती है. इस भत्ता जोड़ने पर सैलरी 70,000 रुपये से 1,10,000 रुपये के बीच हो सकती है. डीएसपी की सैलरी प्रमोशन और अनुभव के आधार पर बढ़ती रहती है.
Humbled by the Chief Minister of UP @myogiadityanath recognized for excellence in the Asian Games and my appointment as DSP in UP Police. Forever grateful. 🙏✨🧡 #Asiangames2023#Upgovernment#Award#DSP#gratefull#DS6pic.twitter.com/G0TbtAfKnA
— Deepti Sharma (@Deepti_Sharma06) January 29, 2024
17 साल की उम्र में किया था डेब्यू
दीप्ति का जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमशाबाद में हुआ था. उनके पिता भगवान शर्मा रेलवे में नौकरी करते थे और उनकी मां सुशीला शर्मा स्कूल की प्रिंसिपल हैं. 8 साल की उम्र से ही दीप्ति ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया, तब वह अपने भाई के साथ नेट्स पर खेला करती थीं.
मगर उनकी किस्मत बदली, जब एक दिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज हेमलता काला ने दीप्ति का थ्रो देखा और तुरंत दीप्ति के टैलेंट को पहचान लिया. फिर दीप्ति ने दिन-रात मेहनत की और 12 साल की उम्र में उनका सिलेक्शन यूपी की अंडर-19 टीम में हो गया. 2014 में सिर्फ 17 साल की उम्र में दीप्ति का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्शन हो गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद लेने वाली है बड़ा फैसला, अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को करेगी रिलीज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us