एयरपोर्ट पर बच्चे की तरह रोने लगा इंग्लिश क्रिकेटर, पाकिस्तान का वो खौफनाक मंजर जिसे देख डर गए थे PSL खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी

India-Pakistan: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PSL 2025 खेलने वाले विदेशी क्रिकेटर्स जब दुबई एयरपोर्ट पर लैंड हुए तो एक विदेशी खिलाड़ी ने जो कहा वह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

India-Pakistan: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PSL 2025 खेलने वाले विदेशी क्रिकेटर्स जब दुबई एयरपोर्ट पर लैंड हुए तो एक विदेशी खिलाड़ी ने जो कहा वह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
rishad hossain on Pakistan

एयरपोर्ट पर बच्चे की तरह रोने लगा इंग्लैंड का क्रिकेटर, बांग्लादेशी खिलाड़ी ने बताई पाकिस्तान के वो डरावने मंजर (Social Media)

India-Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच अब सीजफायर पर सहमति बन गई है. हालांकि सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन भी किया, लेकिन अब दोनों देशों के बीच तनाव कम है. इससे पहले भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के जगहों पर हमले किए, जिसमें लाहौर और कराची शहर भी शामिल था. इन सबके बीच PSL 2025 को स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए. इसी बीच पाकिस्तान से उड़ान भरने के बाद दुबई एयरपोर्ट पर लैंड हुए तो बांग्लादेशी खिलाड़ी रिशाद हुसैन ने सभी प्लेयर्स का दर्द बयां किया. 

Advertisment

बांग्लादेशी खिलाड़ी रिशाद हुसैन ने बताई पाकिस्तान के डरावने हालात

रिशाद हुसैन ने दुबई लैंड करने के बाद पाकिस्तान के हालात पर अपनी प्रतिक्रियां दी. उन्होंने बताया कि कैसे उनके साथी खिलाड़ी नाहिद राणा कांपने लगे थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के एक क्रिकेटर के बारे में भी बताया, जिनसे उनसे कहा कि वो कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे.

क्रिकबज के मुताबिक दुबई एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद रिशाद हुसैन ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए बताया, "डेरिल मिचेल, कुसल परेरा, डेविड वीजे, सैम बिलिंग्स और टॉम कर्रन समेत सभी खिलाड़ी काफी डरे हुए थे. दुबई में लैंड होने के बाद डेरिल मिचेल ने मुझसे कहा कि वो कभी दोबारा पाकिस्तान नहीं जाएंगे, खासतौर पर ऐसे संकट के समय में तो बिल्कुल भी नहीं जाएंगे."

टॉम कर्रन एयरपोर्ट पर लगे थे रोने

रिशाद हुसैन ने यह भी बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ी टॉम कर्रन को जब यह पता चला कि पाकिस्तान में एयरपोर्ट को बंद किया जा चुका है तो वो किसी बच्चे की तरह रोने लगे थे. कर्रन को चुप कराने के लिए 2-3 लोगों की जरूरत पड़ी थी.

रिशाद हुसैन ने यह भी बताया कि दुबई में लैंड होने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि जब उनका विमान पाकिस्तान के एयरपोर्ट से उड़ान भर चुका था, उसके 20 मिनट बाद ही एयरपोर्ट पर हमला हो गया था. मौत से सिर्फ 20 मिनट दूर होने पर रिशाद हुसैन ने कहा कि दुबई आने के बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्हें दूसरा जीवन मिल गया हो.

यह भी पढ़ें:  IND-PAK: 'घटिया देश ने फिर घटियापन दुनिया को दिखा दी', सीजनफायर के उल्लंघन पर पाकिस्तान पर फूटा शिखन धवन का गुस्सा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल 2025 का मैच? आज BCCI की मीटिंग में हो सकता है फैसला

cricket news in hindi India-Pakistan भारत-पाकिस्तान पाकिस्तान सुपर लीग psl PSL 2025 Daryl Mitchell Rishad Hossain
      
Advertisment