/newsnation/media/media_files/2025/06/23/ind-vs-eng-2025-06-23-15-17-40.jpg)
IND vs ENG: फैंस की बढ़ी टेंशन, लीड्स में छाए काले बादल, भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में बारिश डालेगी खलल? Photograph: (X)
IND vs ENG: हेडिंग्ले, लीड्स भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट की मेजबानी कर रहा है. तीन दिन का खेल हो चुका है. दोनों टीमों ने एक-एक पारी में बल्लेबाजी कर ली है. टीम इंडिया की दूसरी इनिंग्स चल रही है. मेहमान टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए.
फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल और ऋषभ पंत मौजूद हैं. 23 जून को चौथे दिन का खेल हो रहा है. हालांकि इस दिन बारिश दस्तक दे सकती है. जिसके चलते फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट पर बारिश का साया
इंग्लैंड के समयानुसार भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल सुबह 11 बजे व भारतीय समयानुसार 3.30 बजे से शुरू होगा. लीड्स में चल रहे इस मैच में 23 जून को वर्षा की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक हेडिंग्ले में इस दिन बारिश का अनुमान 40 प्रतिशत है.
इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश दस्तक दे सकती है. हालांकि ये टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. गौरतलब है कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम जीत के साथ श्रृंखला के आगाज के सपने देख रही है.
ये भी पढ़ें: गेंदबाजी के बाद अब वरुण चक्रवर्ती का बल्लेबाजी में धमाल, चौका-छक्का लगाकर टीम को आखिरी गेंद पर दिलाई जीत
फिलहाल ऐसी है मुकाबले की स्थिति
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन के खेल का आगाज हो चुका है. कल के नाबाद बल्लेबाज शुभमन गिल 16 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पहली पारी में शतक लगाने वाले टीम इंडिया के कप्तान दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके. गिल के आउट होने के बाद विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं. पंत ने पहली पारी में शानदार सैंकड़ा लगाया था.
उनकी टीम को उनसे दूसरी पारी में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. दूसरी पारी में इंग्लिश टीम की गेंदबाजी मजबूत नजर आ रही है. ब्रायडन कार्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं. वहीं एक विकेट कप्तान बेन स्टोक्स के खाते में भी आया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
BAD NEWS FOR INDIA:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 23, 2025
- It's cloud cover at Leeds on Day 4. [📸: Sahil Malhotra] pic.twitter.com/NkUlvBlI8i
ये भी पढ़ें: 'सबसे बेहतरीन बॉलर', इंग्लैंड की मीडिया में बजा जसप्रीत बुमराह का डंका, भारतीय खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल