/newsnation/media/media_files/2025/08/29/danish-kaneria-prediction-for-asia-cup-2025-final-team-india-and-afghanistan-2025-08-29-19-52-29.jpg)
danish kaneria prediction for asia cup 2025 final team india and afghanistan Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है. टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी भी शुरू हो गई हैं कि कौन इस बार ट्रॉफी उठाएगा. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भविष्यवाणी करते हुए फाइनलिस्ट टीमों के नाम बताया हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि उनके मुताबिक इस बार किन 2 टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा.
दानिश कनेरिया ने किन्हें बताया फाइनलिस्ट
एशिया कप 2025 को शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हैं. ऐसे में अब पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि फाइनल में कौन-कौन सी टीमें भिड़ने वाली हैं. मगर, हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया बल्कि भारत और अफगानिस्तान का नाम लिया.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि, 'इस बार एशिया कप का फाइनल भारत और अफगानिस्तान के बीच हो सकता है. यह टी-20 है और अफगानिस्तान की टीम जिस तरह से टी-20 क्रिकेट खेल रही है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि फाइनल में अफगानिस्तान की टीम पहुंचेगी.'
'अफगानिस्तान से बचकर रहना होगा'
दानिश कनेरिया का मानना है कि पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान की टीम से बचकर रहना होगा, क्योंकि वह कड़ी चुनौती दे सकती है. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने आगे ये भी कहा कि, 'टीम इंडिया मजबूत है और वह फाइनल में पहुंचेगी. लेकिन अफगानिस्तान की टीम एक ऐसी टीम होगी, जो दूसरी टीमों को कड़ी टक्कर देगी और फाइनल में पहुंचेगी. पाकिस्तान को अफगानिस्तान की टीम से बचकर रहना होगा. मुझे ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान एक बड़ी चुनौती होगी.'
14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच
9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से खेलेगी. वहीं, 14 सितंबर को टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा. बताते चलें, इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, यूएई, भारत, पाकिस्तान और ओमान के साथ ग्रुप ए में है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीम है.
ये भी पढ़ें: KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा विराट कोहली से जुड़ा ऐसा सवाल, कंटेस्टेंट को इस्तेमाल करनी पड़ गई लाइफलाइन
ये भी पढ़ें: हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ लीक, 17 साल बाद सामने आया UNSEEN फुटेज